Friday - 5 January 2024 - 12:56 PM

दल-बदल के खेल में अब तक कौन किसके पाले में गया ,देखें पूरी लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पूर्व यूपी में दल-बदल का दौर और तेज होता नजर आ रहा है। दल-बदल के इस खेल में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अचानक से इस्तीफा देकर बीजेपी पर दबाव बना डाला है। इतना ही नहीं उनके साथ तीन और लोगों ने बीजेपी को दाव देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थामने की तैयारी में है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जबकि विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी बीजेपी से किनारा कर सपा में शामिल होने का संकेत दिया है।

देखा जाये तो चुनाव से पहले अब तक 20 ऐसे लोग है जो बीजेपी से अपना हाथ खींच चुके हैं और साइकिल की सवारी करने की तैयारी में है।आइए देखते हैं ऐसे ही नेताओं की सूची जिन्होंने पिछले दिनों बीजेपी से किनारा कर सपा में एंट्री ली है।

  • स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री व बीजेपी विधायक
  • इंद्रपाल, पूर्व विधायक, औरेया
  • अरविन्द गुप्ता, फ़र्रूखाबाद
  • कृपाशंकर पटेल, भगवंतनगर, उन्नाव
  • राहुल लोधी, रायबरेली
  • एच एन पटेल, मऊ
  • त्रयंबक पाठक, बस्ती
  • हरिओम उपाध्याय, बुंदेलखंड
  • उत्तम चंद्र राकेश, यूपी अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा
  • श्रीराम भारती, पूर्व विधायक, मिर्जापुर
  • हेमंत निषाद, आगरा
    बृजेश गौतम, अलीगढ़
  • दीपक विग, नोएडा
  • राकेश राठौर, बीजेपी विधायक, सीतापुर
  • जय चौबे, विधायक बीजेपी, संतकबीरनगर
  • माधुरी वर्मा, विधायक, बीजेपी, नानपारा, बहराइच
  • आरके शर्मा, विधायक, बीजेपी, बिल्सी, बदायूं
  • रमाकान्त यादव, पूर्व सांसद, बीजेपी, आजमगढ़
  • शिवशंकर सिंह पटेल, बुंदेलखंड
  • राकेश त्यागी, पूर्व मंत्री बुलंदशहर

10 नेताओं ने थामा BJP का दामन

  • शतरूद्घ प्रकाश, MLC, सपा
  • अजीत बालियान, बीएसपी अलीगढ़
  • नरेन्द्र भाटी, सपा, MLC, नोएडा
  • पप्पू सिंह, सपा, MLC, बलिया
  • सीपी चंद, सपा, MLC, गोरखपुर
  • रमा निरंजन, सपा, MLC, ललितपुर
  • जितिन प्रसाद, कांग्रेस, शाहजहांपुर
  • अदिति सिंह, विधायक कांग्रेस, रायबरेली
  • वंदना सिंह, विधायक, बीएसपी,आजमगढ़
  • सुभाष पासी, विधायक सपा, गाजीपुर

इनके आलावा कुछ और नाम है जो बीजेपी से खफा चल रहे हैं और आने वाले दिनों में सपा के साथ जा सकते हैं। उनमें बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति और शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक रोशल लाल ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है और सपा में जाने की बात कही है। कुल मिलाकर चुनाव से पहले कुछ और नेता इधर से उधर जा सकते हैं। 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com