Friday - 5 January 2024 - 4:15 PM

मायावती की चेतावनी पर केशव प्रसाद मौर्य ने क्या दिया जवाब?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। योगी की हर तरफ तारीफ हो रही है लेकिन बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी मशीनरी के गलत इस्तेमाल से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि समय आने पर बीजेपी को इसका जवाब जरूर मिलेगा। बता दें कि निकाय चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने राज्य के सभी 17 नगर निगमों के मेयर पद पर शानदार जीत दर्ज की है।

बीजेपी की इस जीत का पूरा श्रेय योगी को जा रहा है लेकिन मायावती ने सरकारी मशीनरी के गलत इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगाया है।

बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणामों के बीच बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

मायावती के आरोप पर अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार पलटवार किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चुनाव जीतने को ठीक बताना,हारने पर व्यवस्था को खऱाब बताना, विपक्षी दलों का फ़ैशन,निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग/ व्यवस्था में लगे पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई,कोई भी चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव होता है, हार जीत उसका हिस्सा, पाँच साल में फिर चुनाव होगा!

मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ BJP पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में BJP के साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब BJP को जरूर मिलेगा।’’

नगर निगमों में मतपत्र से मतदान की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी मुक्त एवं निष्पक्ष होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. मतपत्र से चुनाव होने पर बसपा महापौर चुनाव भी जरूर जीतती।’’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com