Monday - 22 January 2024 - 11:48 PM

कोरोना की अगली लहर के लिए क्या है चेतावनी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर देश में कमजोर पड़ने लगी है। रोज सामने आने वाले मामलों में तेजी से कमी आ रही है। मरने वालों की संख्या भी घट रही है। महामारी ने जो तांडव अप्रैल- मई महीने में मचाया था, उसके मुकाबले अब काफी कम केस मिल रहे हैं।

इस बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि अगर अगर लोग वैसे ही करने लगे जैसे कि वे दिसंबर, जनवरी में कर रहे थे, तो एक बार फिर से मुश्किल फेज आ सकता है।

ये भी पढ़े:पंजाब कांग्रेस को मिल सकता है नया कप्तान लेकिन कैप्टन…

ये भी पढ़े: स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सात मई को आए दूसरी लहर के पीक की तुलना में अब सामने आ रहे दैनिक मामलों में 68% की गिरावट है। तकरीबन 377 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से भी कम है और सिर्फ 257 जिले ही हैं, जहां पर रोजाना 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़े:यूपी में 23 हजार के नीचे हुए एक्टिव केस, 1175 नए केस मिले

ये भी पढ़े: ‘भारी मॉर्जिन’ के आरोपों के बाद कैप्‍टन ने वैक्सीन सप्लाई करने का फैसला लिया वापस

डॉ. वीके पॉल के मुताबिक यह अपने आप से नहीं हो रहा है। कोई भीड़ नहीं है… यह कीमत हमने चुकाई है। हमने वायरस को ट्रैवल करना मुश्किल बना दिया है। लेकिन हमें यह याद रखना होगा कि जब पीक कम हो रहा होता है तो हम फिर से वही करना शुरू कर देंगे जो जनवरी में कर रहे थे, तो पीक फिर से वापस आ सकता है। यह मैथमेटिकली रूप से मान्य है और सामान्य ज्ञान से भी मान्य है।

उन्होंने कहा कि अगर हम अचानक जनवरी, फरवरी की स्थिति में वापस जाते हैं, तो अगली लहर तेज होगी और तेजी से अपने चरम पर पहुंचेगी। लेकिन अगर हम कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखते हैं, तो लहर छोटी होगी और नहीं भी आ सकती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके पहले ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका हो।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी उसी तरह से संभव है, जिस तरह की दूसरी लहर थी। लेकिन इसके समय और प्रभाव का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि यह प्रतिबंध हटाने और वैक्सीन कवरेज के विस्तार आदि पर निर्भर करेगा। यह भी भविष्यवाणी की गई है कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है, जिसके लिए राज्य सरकारें बच्चों के लिए कोविड देखभाल सुविधाओं को बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़े:अखिलेश बोले झूठे आंकड़ों के सहारे जनता को बरगलाना चाहती है सरकार

ये भी पढ़े: जूही चावला को HC से झटका, याचिका खारिज कर बताया पब्लिसिटी स्‍टंट

हालांकि सरकार और एम्स डायरेक्टर गुलेरिया ने कहा है कि ऐसे कोई भी संकेत नहीं मिल रहे हैं, जिससे पता चले कि तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा घातकहोगी। इन सबके बावजूद केंद्र ने कोविड से संक्रमित बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com