- गुजरात में कोरोना के दोहरे रूप से वैज्ञानिकों की बढ़ाई चिंता
जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी से जूझ रहे गुजरात में कोरोना को लेकर एक अलग ही मामला सामने आया है। इसकी वजह से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है।
दरअसल गुजरात में कोरोना को दो रूप देखने को मिला है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 95 फीसदी लोगों में दो तरह के कोविड वायरस मिलने की बात सामने आई है।
इस अध्ययन में 91 ऐसे म्यूटेशन सामने आए हैं, जो कि दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं मिले हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का यह दोहरा रूप अब वैज्ञानिकों से लेकर चिकित्सा जगत के लोगों के लिए गहन शोध का विषय बन गया है।
यह भी पढ़े: बिहार : कोरोना महामारी के बीच बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
यह भी पढ़े: बारिश के मौसम में कोरोना वायरस हवा में भी मिलने लगा!
यह भी पढ़े: रोकना होगा लापरवाही के इस दौर को

जिस स्टडी रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही जा रही है उसमें यह भी दावा किया गया है कि गुजरात में कोरोना के कारण हुई 95 फीसदी मौतों में मरीज के शरीर में वायरस के दो प्रकार मिले हैं।
शुरुआती दिनों से ही गुजरात में कोरोना मरीजों की हाई मॉर्टैलिटी रेट ने एक्सपर्ट्स को परेशान कर रखा था। कई लोगों ने यह आशंका भी जताई थी कि गुजरात में कोविड-19 का स्ट्रेन दुनिया से अलग हो सकता है। कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुए गुजरात में अब तक 2200 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़े: ब्यूबोनिक प्लेग: मानव इतिहास में सबसे खतरनाक संक्रामक महामारी
यह भी पढ़े: डंके की चोट पर : सचिन को जगन बनने से रोक लें राहुल
यह भी पढ़े: जेफ बेजोस ने एक दिन में कैसे कमाए 13 अरब डॉलर?

अहमदाबाद में कोरोना से हुई सबसे अधिक मौत
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मौतें अहमदाबाद में हुई है। इसके अलावा प्रदेश का सूरत, वडोदरा, गांधीनगर, पाटन, आरावली और राजकोट भी वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित है। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे गुजरात में इसके 50 हजार 465 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 49 फीसदी मरीज अहमदाबाद के हैं। इसके बाद सूरत और वडोदरा भी संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
मंगलवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2201 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 36,403 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा सूरत में 298 मामले सामने आए। अहमदबाद में 199 मामले सामने आए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
