Saturday - 6 January 2024 - 7:51 AM

सचिन को CM नहीं बनाने पर कांग्रेस का क्या घाटा है ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पिछले आठ महीनों की बात की जाये तो कांग्रेस के आठ बड़े चेहरों ने पंजे से अपना हाथ खींच लिया है। ऐसे में कांग्रेस फिर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर इस वक्त बहस देखने को मिल रही है।

कांग्रेस 2024 से पहले नये पार्टी अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है। कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसका जवाब अभी भले ही किसी के पास न हो लेकिन आने वाले वक्त में ये तस्वीर साफ हो सकती है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल माने जा रहे हैं। अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो राजस्थान को नया सीएम मिल सकता है।

ऐसे में सचिन पायलट को राजस्थान का नया सीएम बनाया जा सकता है लेकिन लेकिन वह सचिन पायलट को सीएम बनने से रोकने के लिए पूरी फील्डिंग सजा रहे हैं। चर्चाएं हैं कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का नाम अपनी जगह सीएम के तौर पर सोनिया गांधी को सुझाया है। उधर राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। यदि पायलट को सीएम नहीं बनाया गया तो उनका अगला कदम क्या होगा? अब भी बड़ा सवाल है कि पायलट चुपचाप सबकुछ स्वीकार कर लेंगे?  लेकिन ये कांग्रेस के लिए बुरा साबित हो सकता है क्योंकि करीब दो दर्जन विधायक उनके एक इशारे पर कोई भी फैसला कर सकते हैं।

इतना ही नहीं सरकार में शामिल कई मंत्री भी उनके बेहद करीबी हैं। इसके आलावा सचिन पायलट की पार्टी संगठन पर भी उनकी पकड़ मजबूत है। ऐसे में कांग्रेस इस बार सचिन पायलट को नाराज़ नहीं कर पायेगी।

गहलोत यदि किसी और नाम पर मुहर लगवाने में सफल होते हैं तो पायलट एक बार फिर मोर्चा खोल सकते है। वही पायलट के एक बार फिर विद्रोही होने का खतरा बन जाएगा। उनके पास अलग पार्टी बनाने या भाजपा में जाकर कांग्रेस की परेशानी को और बढ़ा का काम कर सकते है। इसके भाजपा समर्थित सरकार बनाने का रास्ता भी खुला है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com