Thursday - 11 January 2024 - 8:14 AM

पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच क्या बात हुई?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र काफी हद तक चपेट में रहा है। कोरोना संकट और वैक्सीनेशन व अन्य मामलों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद रहे हैं।

उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिलने आ रहे हैं. जानकार इस मुलाक़ात के राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं …

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से दस मिनट मांगा था ताकि उनसे वन-टू-वन बातचीत हो सके। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में कोरोना का संकट हो या वैक्सीनेशन का मसला, GST कलेक्शन की बात हो या फिर इसके अलावा मराठा आरक्षण पर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले समेत इस बैठक में कई अन्य मसलों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़े:  CM योगी की इस घोषणा से PMSA क्यों हुआ नाराज

भले की कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी कमजोर पड़ी हो लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर टूटा है। इतना ही नहीं वहां पर मौते लगातार हो रही है।

ये भी पढ़े: सरकार जल्द कर सकती है इन बैंकों का निजीकरण का एलान

ये भी पढ़े: मई में 1.5 करोड़ लोगों ने गवाई अपनी नौकरी

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मामलों में टकराव देखने को मिला है। वैक्सीन पॉलिसी हो या फिर लॉकडाउन को लेकर दोनों सरकारें आमने-सामने रही है।

ये भी पढ़े: योगी ही नहीं इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी समय नहीं चल रहा सही

ये भी पढ़े: 14 महीनों में हर मिनट में 30 नए निवेशकों की हुई शेयर बाजार में एंट्री

इसके साथ ही शिवसेना और बीजेपी के बीच भी रार खूब देखने को मिली है। वहीं शिवसेना मुखपत्र सामना के सहारे केंद्र के खिलाफ हमला बोलती रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com