Friday - 5 January 2024 - 8:09 PM

फोन टैपिंग मामले में फडणवीस से पूछताछ पर संजय राउत ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस के समक्ष कथित गैरकानूनी फोन टैपिंग मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान दर्ज कराने के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ‘नाटक’ करार दिया है।

राउत ने रविवार को कहा कि आखिर क्यों कुछ लोग और कुछ राजनीतिक दल खुद को कानून-व्यवस्था से ऊपर मानते हैं और पता नहीं क्यों इस तरह का ‘नाटक’ किया जा रहा है।

एक ट्वीट में राउत ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के कई मंत्रियों और प्रतिनिधियों को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की भावना से पहले केंद्रीय एजेंसियां तलब कर चुकी हैं।

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को विशेष अधिकार नहीं मिला हुआ है और कानून के सामने सभी बराबर हैं।

फोन टैपिंग मामले में रविवार को बीकेसी साइबर पुलिस की एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान दर्ज कराने के लिए उनके आवास पहुंची थी।

पुलिस ने इस संबंध में फडणवीस को नोटिस जारी किया था। वहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और नोटिस की प्रतियां जलाईं।

यह भी पढ़ें : असम : 5 साल के बच्चे की हत्या के आरोपी को भीड़ ने जिंदा जलाया

यह भी पढ़ें : ममता ने बताया कि किस सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

यह भी पढ़ें : Video : मेला देखने गईं लड़कियों के साथ हो गया ये कांड, युवकों ने मिलकर…

भाजपा के विधायक नितेश राणे, विधान पार्षद प्रसाद लाड़ और प्रवीण दरेकर समेत कई नेता फडणवीस के दक्षिणी मुंबई स्थित आवास के बाहर जमा हुए थे।

राउत ने मराठी में एक ट्वीट में कहा, ” क्यों कुछ लोग और राजनीतिक दल खुद को कानून से ऊपर समझते हैं? केंद्रीय एजेंसियों ने महाराष्ट्र के कई मंत्रियों और जनता के प्रतिनिधियों को राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से तलब किया और वे लोग एजेंसियों के समक्ष पेश भी हुए.। लोकतंत्र में किसी के पास भी विशेष अधिकार नहीं है। कानून के समक्ष सभी बराबर हैं, तो फिर यह नाटक क्यों हो रहा है?”

वहीं पत्रकारों से बातचीत में महराष्ट्र के मंत्री और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि महा विकास अघाडी ( शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार) सरकार केंद्र की तरह अपने विरोधियों के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं करती है।

यह भी पढ़ें : …तो अब दुनिया में खत्म होने वाली है कोरोना इमरजेंसी?

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि अब तक कितने रूसी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के CM ने BJP को बताया यूपी में कितने में पड़ा विधायक

महाराष्ट्र में सत्ता और विपक्ष द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराने की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर आदित्य ठाकरे ने कहा, ”हम सिर्फ कानूनी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाते हैं। मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी हताश हो चुकी है इसलिए वह अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com