Sunday - 7 January 2024 - 9:19 AM

अधिकारियों के बचाव में उतरे चिदंबरम ने क्या कहा?

न्यूज डेस्क

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट कर उन अधिकारियों का बचाव किया, जो उनके मामले में जुड़े रहे हैं।

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज ट्वीट कर उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की है। इसमें कहा गया है, ‘लोगों ने मुझसे पूछा है कि “यदि वो दर्जनों भर अधिकारी जिन्होंने मामले को आप तक पहुंचाया और सिफारिश की, गिरफ्तार नहीं किए गए तो आपको क्यों गिरफ्तार किया गया? सिर्फ इसलिए की आपने अंतिम हस्ताक्षर किया?

यह भी पढ़ें : जिस हेडक्वार्टर का किया था उद्घाटन उसी में आरोपी बनकर पहुंचे चिदंबरम

पी चिदंबरम पर आरोप है कि 2006 में उन्होंने आईएनएक्स मीडिया समूह में विदेशी निवेश की मंजूरी देने में अनियमितताएं बरतीं थी। हालांकि इस आरोप से वे इनकार करते रहे हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लॉन्डरिंग का एक केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : चिदंबरम की गिरफ्तारी की राह आसान करने वाले जज बने मनी लॉन्ड्रिंग अपीलीय ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष

मालूम हो कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने बीते महीने गिरफ्तार किया था। वे 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। अधिकारियों के अनुसार चिदंबरम को एक अलग कोठरी और पश्चिमी शैली के एक शौचालय के अलावा कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : इंद्राणी व पीटर का बयान बना चिदंबरम के खिलाफ बड़ा आधार

अन्य कैदियों की तरह वे जेल के पुस्तकालय का उपयोग कर सकेंगे और एक निश्चित अवधि तक वे टीवी देख सकते हैं। आवश्यक मेडिकल जांच के बाद चिदंबरम को जेल नंबर सात में रखा गया है। उनके बेटे कार्ति को भी पिछले साल इसी मामले में इसी कोठरी में 12 दिनों तक रखा गया था।

यह भी पढ़ें : ‘अच्छी खबर है कि पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com