Friday - 5 January 2024 - 2:46 PM

बंगाल में BJP टूट की कगार पर, कमल छोड़ फिर से TMC में लौटने की है चाहत

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को खत्म हुए काफी वक्त हो चुका है। इतना ही नहीं ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है लेकिन चुनाव से पूर्व उनके कई बड़े नेताओं ने उनका साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। हालांकि अब वक्त ने करवट बदल ली है।

जो नेता कल बीजेपी के साथ गए अब वहीं ममता की पार्टी में वापस लौटने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि बंगाल में शुभेंदु अधिकारी और मुकुल राय को तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि कई करीबी नेताओं ने भाजपा से किनारा कर लिया है और तृणमूल कांग्रेस में फिर से वापसी की राह तलाश रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रायल के तौर पर छप रहे हैं 100 रुपये के एक अरब नोट, जानिये क्यों

यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद ने निर्माण की दिशा में बढ़ाया एक और कदम

पिछले दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए पुरशुरा से तृणमूल के पूर्व विधायक शेख परवेज रहमान भी भाजपा छोड़ने की बात कह रहे हैं।

पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष काशिम अली को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। उन्होंने अपना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को सौंप दिया है और तृणमूल में लौटने की तैयारी में जुट गए है।

इतना ही नहीं मुकुल राय के करीबी रहे काशिम ने यहां तक दावा कर दिया है कि उनके साथ कई और नेता तृणमूल में लौटना चाहते हैं।

इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी में शामिल हुए कविरुल इस्लाम ने अपना इस्तीफ बीजेपी को सौंप दिया है।

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता उनके पास आए थे लेकिन वो अभी इस पर कुछ बोल नहीं सकते है।

उन्होंने यह भी कहा कि कई और लोग दोबारा पार्टी में लौटना चाहते हैं। हर कोई सम्पर्क कर रहा है। हालांकि पार्टी ने इन नेताओं को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com