Sunday - 7 January 2024 - 8:08 AM

राजस्थान : क्या BJP के MLA करने जा रहे थे बड़ा खेल?

राजस्थान में कांग्रेस हार गई है और बीजेपी वहां पर नई सरकार का गठन करने जा रही है लेकिन अब ये आसान नहीं लग रहा है क्योंकि विधायकों के बीच तालमेल की भारी कमी देखने को मिल रही है।

बीजेपी ने अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में विधायकों के बीच काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान में बड़ा खेल होने वाला था लेकिन ऐन वक्त स्थिति को संभाल लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार रात को भारतीय जनता पार्टी में काफी तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब बीजेपी कोटा संभाग के 5-6 विधायक सीकर रोड एक रिसोर्ट में रुके हुए थे।

इन विधायकों ने रात में ही बहरोड़ जाने का रणनीति बना ली थी। इस बात की भनक नये विधायक को लग गई थी और किशनगंज के विधायक ललित मीणा ने उनसे कहा कि ये बात वो अपने पिता को बता देगा, जिसके बाद वो कमरे से बाहर आकर पूरी बात अपने पिता और संगठन से जुड़े नेताओं को फोन कर बता दिया।

इससे प्रदेश के बीजेपी नेताओं में हड़बड़ी हो गई. कुछ नेताओं को तुरंत उस रिसॉर्ट भेजा गया. बाद में उन विधायकों को निकाला गया। इस दौरान मारपीट की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये घटना किसी बड़े नेता के इशारे पर हुई है। फिलहाल सभी विधायक एकजुट होने का दावा कर रहे हैं।

राजस्थान के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बाजी मारती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब बड़ा सवाल कि अब कौन सीएम हो सकता है। दरअसल बीजेपी ने वहां पर मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। 2003 से ही वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा रही हैं। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनसे किनारा कर रखा था।

राजस्थान चुनाव के नतीजे आने के बाद चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? वसुंधरा राजे का नाम आगे नजर आ रहा है लेकिन बीजेपी किसी नये चेहरे को सीएम बनाने पर विचार कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com