जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO और फोटो लेकर आए है। ये वीडियो काफी खतरनाक है। दरअसल ये VIDEO 600 फीट की ऊंचाई पर प्लेन का इंजन के फेल हो जाने का है। इस VIDEO को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगा।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो 6०० फीट की ऊंचाई पर अचानक ही प्लेन का इंजन फेल हो गया। तब लग रहा था कि एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पायलट और को-पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादस टल गया और लोगों को सुरक्षित लैंड भी करा लिया गया।
वीडियो पर गौर करें तो प्लेन उड़ रहा था इसी बीच उसमें कुछ खराबी आ जाती है, जिसके बाद पायलट और को-पायलट भी परेशान हो जाते हैं लेकिन उन्होंने अपना आपा नहीं खोया था और फौरन कई सारे बटन दबाने लगते हैं और प्लेन को काबू में लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो प्लेन को काबू में नहीं कर सके, पर उसे सुरक्षित जमीन पर लैंड तो करा दिया. गनीमत रही कि प्लेन क्रैश नहीं हुआ।
https://twitter.com/MadVidss/status/1704664529831965116?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1704664529831965116%7Ctwgr%5Ecf83287e768511249a7778bdcfd457e869d487f0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftrending%2Fplane-engine-fails-mid-flight-then-what-happened-watch-the-shocking-video-2120992.html
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					