Sunday - 7 January 2024 - 5:04 AM

यूपी और ओडिशा सहित 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

एक तरफ जहां कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वहीं देश के कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव का नतीजा 13 मई को सामने आएगा. यूपी के स्वार विधानसभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट को 13 फरवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को 15 साल पुराने एक मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हो गई थी. सपा ने स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि शफीक अहमद अंसारी अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

29 जनवरी, 2023 को तत्कालीन विधायक और स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की आवश्यकता थी. बीजू जनता दल (बीजद), भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इस हाई-स्टेक सीट के लिए बीजेडी की दीपाली दास, बीजेपी के तंकाधर त्रिपाठी और कांग्रेस के तरुण पांडे मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह UP ओलंपिक संघ के सह उपाध्यक्ष मनोनीत

वहीं जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के चलते रिक्त हुई है. इस साल जनवरी में जालंधर के फिल्लौर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वहीं फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव से पहले शिलांग से यूडीपी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. सोहियोंग सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com