Saturday - 13 January 2024 - 12:19 PM

Video : क्यों फूट-फूट कर रोए पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है। दरअसल चंद्रबाबू नायडू पत्नी के ‘अपमान’ पर काफी दुखी है और फूट-फूट कर रोते हुए कहा है कि वह सीएम बनने के बाद ही विधानसभा आएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा उन्हें अपमानित किए जाने के विरोध में वर्तमान कार्यकाल के शेष समय में विधानसभा में प्रवेश नहीं करेंगे।

चंद्रबाबू नायडू ने मैं इसके बाद इस सभा में शामिल नहीं होउंगा। मैं फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद ही सदन में लौटूंगा।” विधानसभा से बाहर निकलने से पहले नायडू काफी भावुक दिखे।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के कानून वापसी के फैसले की क्या है असली वजह ?

यह भी पढ़ें :  मोदी के कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर किसने क्या कहा

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान देखा जा सकता है कि वो हाथ जोड़े और उनकी आंखों में आंसू है।

इस वजह से रोए

उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हूं लेकिन शांत रहा। आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है। मैं हमेशा सम्मान के साथ जीया। मैं इसे और नहीं ले सकता।

उन्होंने ये बड़ा ऐलान तब किया जब शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिला सशक्तिकरण पर बहस हो रही थी। उन्होंने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ वाईएसआरसीपी सदस्यों द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों पर कड़ी नाराजगी जतायी है।

यह भी पढ़ें : ठाकरे के मंत्री ने कंगना रनौत को कहा ‘नाचनेवाली’

यह भी पढ़ें : मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ दिए एक और सबूत

यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को 21 नवंबर तक जहरीली हवा से नहीं मिलेगी कोई राहत 

वहीं सत्तारूढ़ दल ने उनकी इस प्रतिज्ञा को नाटक बताया है। दूसरी ओर उनके नायडू के एक समर्थक श्रीनिवासुलु ने आधा सिर और मूंछ मुड़वा ली है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्ष और सरकार के बीच इस मामले पर तीखी बहस देखने को मिल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com