Saturday - 6 January 2024 - 11:14 AM

Video : अमित शाह ने ठाकरे पर BJP को धोखा देने का क्यों लगाया आरोप

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से हाथ मिलाकर सरकार बनायी थी और बीजेपी को धोखा दिया था।

बता दें कि साल 2019 में शिवसेना (अविभाजित) और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों दलों में टकराव हो गया था। इसके बाद शिवसेना (अविभाजित) हो गई थी और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार का गठन कर लिया था।

इसी बात को लेकर अमित शाह ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को नहीं गिराया, बल्कि ठाकरे की नीतियों से थक चुके शिवसैनिक शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ जाने को तैयार नहीं थे।

भाजपा अध्यक्ष के रूप में मैंने और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बातचीत की थी, जिसमें ठाकरे सहमत थे कि अगर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) विजयी हुआ, तो फडणवीस (फिर से) मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि, परिणाम (2019 में) के बाद, ठाकरे ने वादा तोड़ दिया और राकांपा की गोद में बैठ गए।”

बता दें कि शिवसेना में दरार पड़ गई और फिर उद्धव ठाकरे को सीएम पद छोडऩा पड़ा और आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई। बगावत करने वाले शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलरक नई सरकार बना डाली और खुद सीएम भी बन गए। महाराष्ट्र में अगले साल चुनाव होना है इस वजह से बीजेपी एक बार फिर वहां पर सक्रिय हो गई है।
वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है। इस वजह से बीजेपी वहां पर अभी से अपना दावा मजबूत कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com