Saturday - 6 January 2024 - 4:28 PM

Video: आरोपों से घिरी इकाना स्टेडियम की पिच खोदी गई!

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इकाना स्टेडियम की पिच पर लगातार सवाल उठ रहा है। जिस 22 गज की पट्टी पर भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला हुआ था उसी पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। इसके बाद यहां पर आईपीएल का मुकाबला खेला गया है तो भी पिच में कोई सुधार नहीं हो सका।

यहां पर आईपीएल के सात मुकाबले खेले गए है लेकिन एक भी मैच में दो सौ का स्कोर नहीं बन सका। इतना ही नहीं आखिरी मैच में थोड़े हालात सही थे।

मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊने तीन विकेट पर 177 रन बनाये जबकि मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। हालांकि इस मुकाबले में चौके-छक्के देखने को खूब मिले थे। इस मुकाबले कुल 20 छक्के लगे थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ था लेकिन इसके बावजूद पिच पर सवाल उठ रहा था और विश्व कप की मेजबानी को लेकर भी बड़ा सस्पेंस भी बन गया था।

इतना ही नहीं इकाना की पिच ने लगातार नीचा दिखाया है। 29 जनवरी 2023 को हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम इस पिच पर महज 99 रन बना पाई थी, जवाब में भारतीय टीम भी जैसे-तैसे आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सकी थी। इस मुकाबले के बाद फौरन इस पिच को रिनोवेट कर दिया था।

तब एक मीडिया रिपोर्ट्स बीसीसीआई सूत्र ने बताया है, ‘BCCI ने पिच क्यूरेटर्स की एक पैनल लखनऊ भेजी थी. उन्होंने एक सीमित समय में वहां की पिच की मरम्मत की और घास उगाने का फैसला किया लेकिन यह उल्टा पड़ गया, पिच पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई।’ इसके बाद से पिच पर सवाल उठने लगे थे। यूपीसीए ने इस पिच को तैयार करने में पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन इसके बावजूद पिच सही नहीं हो सकी। आईपीएल में इकाना की पिच का दम ही निकल गया। हालात तो इतने खराब से थे कि दर्शकों ने भी इस स्टेडियम में मैच देखने के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखायी।

इसके बाद बीसीसीआई ने इकाना की पिच को लेकर बड़ा कदम उठाया था और एलान किया था कि पिच को दोबारा से तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही बीसीसीआई से जानकारी दी थी कि पिच को दोबारा से खोदा जायेगा और फिर से तैयार किया जायेगा।

इसका नतीजा ये हुआ कि इकाना स्टेडियम की पिच को तैयार करने में प्रबंधन जुट गया है। इकाना स्टेडियम का एक वायरल वीडियो सामने आया जहां पर पिच को खोदा जा रहा है और फिर से तैयार किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पिच को खोदा गया है और चारों तरफ पानी है। एक पूरा स्कावर खोद दिया गया है और फिर से पूरा विकेट तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि जुबिली पोस्ट काफी पहले से इस पूरे मामले को कवर कर रहा है और इसी जुड़ी हर जानकारी अपने पाठकों के बीच साझा कर रहा है। आईपीएल के सात मैचों में पिच ने जिस तरह का बर्ताव किया उसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वजह से आने वाले समय में यहां पर मैच कराया जाये या नहीं इसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।अब BCCI लखनऊ की पिच का रिनोवेशन करने लग गया है। अब IPL के बाद ऑफ सीजन में इस विकेट को नए सिरे से तैयार करने के BCCI और UPCA ने कमर कस ली है ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com