Saturday - 6 January 2024 - 11:19 PM

VIDEO : कांग्रेस के इस नेता ने क्यों लोगों के साफ किए जूते ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में कांग्रेस नेतृत्व को ‘पंज प्यारे’ कहकर गलती मानने वाले ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव हरीश रावत ने शुक्रवार को गुरुद्वारे में झाड़ू लगाया इतना ही नहीं उन्होंने लोगों के जूते साफ कर प्रायश्चित किया।

बता दें कि उन्होंने इस पूरे मामले में विवाद बढऩे के बाद पहले ही माफी मांग ली थी और गुरुद्वारे में सफाई करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने जैसे कहा था वैसा ही हरीश रावत ने शुक्रवार को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में खटिमा के पास नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंच गए है और उन्होंने प्रायश्चित करने के लिए लोगों जूते साफ किया और झाड़ू भी लगाया है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नानकमत्ता श्री गुरुद्वारा साहब में मैंने प्रायश्चित स्वरूप कुछ देर जूते साफ किये. मैं, सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूं. मैं पुनः आदर सूचक शब्द समझकर उपयोग किये गये अपने शब्द के लिये मैं सबसे क्षमा चाहता हूं.’

हरीश रावत ने क्या कहा था

उन्होंने हाल में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके चार कार्यकारी अध्यक्षों की तुलना सिख धर्म के महान ‘पंज प्यारो’ से कर दी लेकिन यह बयान उनके लिए गले की हड्डी बन गया है और उनके इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ।

अकाली दल ने हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा गया कि हरीश रावत पर सिख धर्म के अनुयायियों को ठेस पहुंचाने की बात कही गई।

यह भी पढ़े : अमेरिका के पलायन- इतिहास का नया अध्याय

यह भी पढ़े : … और फिर डराने लगे हैं कोरोना के ताजा आंकड़े

हरीश रावत को मांगनी पड़ी माफी

हालांकि विवाद बढ़ता देख हरीश रावत ने माफी मांगने में देर नहीं की और माफी मांगते हुए हरीश रावत ने लिखा था कि कभी आप आदर व्यक्त करते हुए कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग कर देते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं।

मुझसे भी कल अपने माननीय अध्यक्ष व चार कार्यकारी अध्यक्षों के लिए पंज प्यारे शब्द का उपयोग करने की गलती हुई है। मैं देश के इतिहास का विद्यार्थी हूं और पंज प्यारों के अग्रणी स्थान की किसी और से तुलना नहीं की जा सकती है। मुझसे ये गलती हुई है, मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैं प्रायश्चित स्वरूप सबसे क्षमा चाहता हूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com