जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल कोरोना काल में अगले महीने शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर खिलाडिय़ों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कुछ खिलाडिय़ों के लिए आईपीएल बेहद अहम होने जा रहा है। कोरोना काल में क्रिकेट बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में खिलाड़ी मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह भी बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़े: किसने उठाया सचिन की काबिलियत पर सवाल
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। आरसीबी टीम की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में होगी।

आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। विराट ने आईपीएल को लेकर एक इमोशनल हो गए है और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कोहली और आरसीबी के सफल को दिखाया गया है।
https://www.instagram.com/p/CDqB7Wgl4_M/?utm_source=ig_embed
ये भी पढ़े: इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है नई शिक्षा नीति
ये भी पढ़े: छात्रों-शिक्षकों और अधिवक्ताओं के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, रखी ये मांग
विराट ने इस वीडियो के सहारे आईपीएल का खिताब जीतने की उम्मीद जतायी है।कोहली ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि हर चीज से ऊपर है वफादारी, इंतजार नहीं हो रहा जो आने वाला है। बता दें कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं हो रहा है बल्कि कोरोना की वजह से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच यूएई में आयोजित होगा। मुम्बई ने चार बार जबकि सीएसके ने तीन बार खिताब जीता है जबकि एक बार राजस्थान ने जीता है।
ये भी पढ़े: चीन को झटका दे सकता है BCCI
ये भी पढ़े: …तो लड़कियों के साथ पार्टी करता था ये क्रिकेटर
टीम : विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, पवन नेगी, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
