जुबिली स्पेशल डेस्क
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।
आलम तो यह है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में एक मॉडल नजर आ रही है। ऐसे में आप सोच रहे होगे कि उस मॉडल ने कोई फोटो शूट कराया या फिर उसका कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा होगा लेकिन बिल्लकुल ऐसा नहीं है।
न तो मॉॅडल का फोटोशूट हुआ है और न ही कोई डांस वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल 22 वर्षीय मॉडल ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा है। इसके साथ ही उसने सेना की एक गाड़ी पर हमला बेाल दिया है।
यह भी पढ़े : व्यंग्य / बड़े अदब से : चिन्दी चिन्दी हिन्दी
यह भी पढ़े : मुंबई में एक और ‘निर्भया’ ने तोड़ा दम
यह भी पढ़े : पानी-पानी हुई दिल्ली

उधर पुलिस का बयान भी सामने आ रहा है। पुलिस ने कहा है कि महिला ने जमकर नशा किया था और नशे की हालत में हंगामा काटा है। इतना ही नहीं उसने सेना के एक वाहन को रोका और जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़े : महंगाई की मार : LPG सिलेंडर के बाद अब इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !
यह भी पढ़े : इन शर्तों के साथ करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना
ग्वालियर में नशे में धुत युवती ने सेना की गाड़ी में की तोड़ फोड़. थाना पड़ाव की घटना पुलिस ने युवती को बाद में समझाइस देकर छोड़ा @ABPNews @pankajjha_ @Abhinav_Pan @dmgwalior #Gwalior #MP pic.twitter.com/0NdBVHeZv2
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) September 9, 2021
इस दौरान महिला की इस हरकत को किसी ने वीडियो में कैद कर लिया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान सेना के एक अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश भी लेकिन मॉडल ने उसकी भी नहीं सुनी और गाड़ी पर अपनी भड़ास निकालने लगी। इसके बाद उसे एक महिला सिपाही आया और लडक़ी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि सेना ने इसपर कोई शिकायत नहीं की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
