Friday - 5 January 2024 - 12:58 PM

UP : पांचवें चरण में 61 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है।

पांचवें चरण में यूपी के कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जैसे बड़े नेताओं की अग्निपरीक्षा इस चरण में है।

कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं का भाग्य का फैसला पांचवें चरण में होगा।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।

कौशाम्बी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com