Saturday - 6 January 2024 - 3:51 AM

UP के Sports Minister ने खेल विभाग को दिया ये टारगेट

लखनऊ। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विभागीय अधिकारियों को खेल जगत की आवश्यकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने की विभागीय समीक्षा बैठक उन्होंने खिलाड़ियों की भावनाओं के अनुरूप नीतियों का निर्धारण कर कार्य किया जाये, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेल जगत से जोड़कर उनके भविष्य को संवारा जा सके। उन्होने यह भी कहा कि विभाग द्वारा 100 दिन में पूर्ण किये जाने वाले कार्याें की कार्ययोजना को त्वरित गति से अमल में लाते हुए धरातल पर उतारा जाये।

उन्होंने प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री की मन्शा के अनुरूप खेल संस्कृति के विस्तार हेतु समस्त आयु वर्गाें तथा व्यक्तियों को खेल अवस्थापनाओं एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए प्रतिभागिता तथा उत्कृष्टता को प्रोत्साहन की नीति का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करने को कहा। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो।

उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गत दो वर्षों से खेल व खेल की भावना प्रभावित रही है, जिसे अब गति देने की परम आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर भी विशेष जोर दिया।

वही युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु नीतियों का निर्धारण कर धरातल पर उतारा जायेइस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने बताया कि जनपदों में कुल 32 निर्माणाधीन खेल अवस्थापनाओं को जनोपयोगी बनाया गया है।

36 स्टेडियमों में अत्याधुनिक जिम उपकरण स्थापित किये गये है। सरकार की खेलों इण्डिया योजनान्तर्गत 41 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।एक जनपद एक खेल योजनान्तर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में खेलों इण्डिया सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु 5 करोड़ से अधिक की धनराशि की व्यवस्था करायी गई, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सेन्टर पर एक मानदेय प्रशिक्षक की व्यवस्था करते हुए प्रशिक्षण की सविधा प्रदान की जायेगी। जनपद मेरठ में मेजर ध्यान चन्द खेल विश्व विद्यालय की स्थापना की जायेगी, जिसमें 700 करोड़ की धनराशि का प्राविधान है। इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा प्रतिभागिता,पुरस्कार तथा सम्मान, 100 दिवस, 6 माह, एक वर्ष, 2 वर्ष एवं 5 वर्ष की कार्ययोजना के संबंध में भी विस्तार से अवगत कराया।

अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विगत पॉच वर्ष की उपलब्धियों क विषय में बताया।

उन्होने बताया कि प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों को विभागीय बजट के अन्तर्गत डयूटी पर लगाने के अतिरिक्त अधिक से अधिक सख्या में अन्य विभागों में डयूटी लगाने हेतु प्रयास किया जा रहा है, जिससें कि पीआरडी जवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सके।

इसके अतिरिक्त उन्होने विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में भी बताया। बैठक में प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा, विशेष सचिव खेल राजेश यादव, निदेशक खेल डा.आरपी सिंह, उपनिदेशक खेल सीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com