Sunday - 7 January 2024 - 1:15 AM

यूपी पुलिस अब बोलेगी जागते रहो- जागते रहो

न्यूज़ डेस्क

अभी तक आपने चौकीदारों को लाठी -डंडे के साथ जागते रहो बोलते हुए सुना होगा। लेकिन अब आपके शेहर में यूपी 100 की गाड़ियों में रात में जागते रहो का सायरन बजेगा। जी हाँ लखनऊ पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरु की है। लखनऊ पुलिस इस पहल का पहले हज़रतगंज जैसे क्षेत्र में ट्रायल करेगी और सफल होने के बाद इसे पूरे शहर में लगाया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने चौकीदारों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिससे वो भी अपने घर में आराम से सो सकेंगे। लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए यूपी पुलिस अब रात में भी प्रदेश की निगरानी करेगी। अब सड़कों पर चौकीदार नहीं बल्कि पुलिस लोगों को जागते रहो कहती नजर आएगी। इस पहल से योगी की पुलिस खुद को आम जन से जोड़ने के लिए अनोखा प्रयोग करेगी।

अब यूपी 100 की गाड़ियों में रात में गश्त के समय एक नया सायरन बजेगा, जिसमें ‘जागते रहो- जागते रहो’ की आवाज आएगी। शहरों में गश्त और नो हेलमेट, नो पेट्रोल के बाद लखनऊ पुलिस ने यह अनोखा तरीका खोज निकाला है। ट्रायल के रूप में हजरतगंज सर्किल की सभी गाड़ियों पर जागते रहो के सायरन लग गए हैं।

ये भी पढ़े : कैसे बढ़ाये अपने पढ़ाई के घंटों को

लखनऊ पुलिस ने पायलट के तौर पर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है और इस जागते रहो सायरन से पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। योगी सरकार के इस कदम से यूपी पुलिस का मानना है कि नए सायरन के पहल से अपराध पर कुछ लगाम जरूर लगेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com