Saturday - 6 January 2024 - 6:21 AM

JNU विवाद: AMU में तिरंगा यात्रा का ऐलान, विपक्ष हमलावर

न्‍यूज डेस्‍क

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज कराया गया है। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने JNU में महिला छात्रों पर हुए हमले को लेकर पुलिस को समन भेजा है।

हालांकि, जेएनयू प्रशासन ने कल हुए दंगे को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन को कोई शिकायत मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि अंदर कैंपस में जो लोग आए थे वह अंदर के लोग ही थे या बाहर के फिलहाल एक मुकदमा दर्ज हुआ है। साबरमती हॉस्‍टल के वॉर्डन आर मीणा ने अपनी नारजगी जाहिर करते हुए अपना इस्‍तीफा दे दिया है।

मामले को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली LG अनिल बैजल से JNU के प्रतिनिधियों को बुलाने के लिए कहा है। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को आज अपने दफ्तर में बुलाया है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जेएनयू हिंसा मामले पर कहा कि शैक्षिक संस्थाओं का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच शुरू हो गई है, इसलिए इस वक्त कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। लेकिन विश्वविद्यालयों को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए। न ही छात्रों को राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

ये भ पढ़े: JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, यूपी में अलर्ट

दूसरी ओर जेएनयू में बवाल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है। मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय  और इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इसमें अलीगढ़, वाराणसी और प्रयागराज पुलिस को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस को यूनिवर्सिटी प्रशासन से संवाद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

तिरंगा यात्रा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जेएनयू में घटना के बाद अब एएमयू में तिरंगा यात्रा का एलान किया है। ये तिरंगा यात्रा आज (6 जनवरी) दोपहर 3 बजे मास कॉम डिपार्टमेंट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाली जाएगी।

ये भी पढ़े: जेएनयू कैंपस में घुसे नकाब डाले लोग, छात्रों को पीटा

यात्रा को लेकर पुलिस भी अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसमें रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी के साथ सिविल पुलिस फोर्स व पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। मौके पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग कर वाटर कैनन व फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी बुलाई हैं। माना जा रहा है कि तिरंगा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में छात्रों की भीड़ मौजूद रह सकती है।

मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग

उधर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा के मामले में सियासत भी तेज हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा ‘JNU में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय व शर्मनाक. केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गम्भीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जाँच हो जाये तो यह बेहतर होगा।’

जेएनयू में हुए हमले के दौरान दिल्ली पुलिस के रवैये को लेकर योगेंद्र यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पौने दो घंटे तक कैंपस में मारपीट की घटना होती रही लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की प्रोटेक्शन में गुंडे कैंपस में घुसे हैं और मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस यहां हम लोगों को रोकने का काम कर रही है। पुलिस इतनी मुस्तैद है कि एक किलोमीटर पहले से बैरिकेडिंग की गई है लेकिन अंदर गुंडों नहीं रोक पा रही है।

बताते चलें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को कहा कि लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश उपद्रवी परिसर के अंदर घूम रहे थे और वहां संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों पर हमले कर रहे थे, जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने फ्लैग मार्च किया और जेएनयू प्रशासन से लिखित अनुरोध मिलने के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। वाम-नियंत्रित जेएनयूएसयू और एबीवीपी ने हिंसा के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया। छात्र संघ ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों द्वारा किए गए पथराव में घोष सहित उसके कई सदस्य घायल हो गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com