Saturday - 6 January 2024 - 11:25 PM

यूपी चुनाव : बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस कर रही ये तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। दो दशक से अधिक समय से यूपी की सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस भी विधानसभा चुनावों के लिए ‘RSS’ की तर्ज पर खास कार्यकर्ताओं की एक फौज तैयार कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और RSS के ‘झूठे एजेंडे’ से लडऩे का एकमात्र यही तरीका है। इसके लिए पार्टी ने कुछ खास कार्यकर्ताओं को चुना है जो पार्टी की विचारधारा पर विश्वास रखते है। इनको ट्रेनिंग देने के इरादे से एक बुकेलेट भी तैयार की गई है, जिसमें कुल 14 चैप्टर हैं।

कांग्रेस के मुताबिक, बुकलेट के हर अध्याय में BJP-RSS द्वारा फैलाए गए झूठ और आरोप की सच्चाई बताई गई है। बुकलेट का पहला अध्याय राष्ट्रवाद को लेकर ही है।

यह भी पढ़े : भवानीपुर में ममता के खिलाफ भाजपा ने खेला महिला कार्ड

यह भी पढ़े :  कोरोना के वजह से रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां मैच

यहां पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को RSS-BJP के उस प्रचार के बारे में समझा रही है, जिसके अनुसार “कांग्रेस पार्टी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का समर्थन करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है”।

बुकलेट में अगला अध्याय क्चछ्वक्क के लोकप्रिय प्रचार का है, जिसके अनुसार “जवाहरलाल नेहरु ने सरदार बल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था”।

यहां एक-एक अध्याय के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर रही है कि किस तरह से कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार किया गया।

बुकलेट में कांग्रेस ने इसी तरह के कई मुद्दों को शामिल किया है, जिसमें “अगर पटेल प्रधानमंत्री होते तो देश को कई मुद्दों का सामना ही नहीं करना पड़ता”। “कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में कुछ नहीं किया”। “महात्मा गांधी और कांग्रेस नेताओं ने भगत सिंह की फांसी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया”। “नेहरू ने धारा 370 को लागू करके कश्मीर को भारत से अलग रखा”। “कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी”। “कांग्रेस ने आतंकियों को बिरयानी खिलाई” जैसे मुद्दे शामिल हैं। इस बुकलेट का टाइटेल ‘हम कांग्रेस के लोग-दुष्प्रचार और सच’  है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि हमें कुछ ‘झूठे प्रचारÓ का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की विचारधारा पर यकीन रखने वाले कार्यकर्ताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में हम पिछले तीन दशकों से सत्ता से बाहर है, लिहाजा 2022 के पहले क्रस्स् जैसा संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :  कोरोना का टीका न लगवाने वाले कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजेगी यह सरकार

यह भी पढ़े : दिग्विजय का भागवत पर निशाना, कहा-तालिबान-RSS के विचार…

यह भी पढ़े : वैकल्पिक नहीं नेपाल को चाहिए स्थिर सरकार

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कॉन्सेप्ट ने हमें छत्तीसगढ़ में फायदा पहुंचाया था, जहां भूपेश बघेल की अगुवाई में एक सफल सरकार चल रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत स्तर पर काडर तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसे तीन भागों में बांटा गया है। जहां सोशल मीडिया की देखरेख पूर्व पत्रकार और अब कांग्रेस नेता विनोद वर्मा करते हैं, वहीं बूथ और ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूती देने का नाम कांग्रेस सचिव राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शंकर शुक्ला की अगुवाई में पॉलिटिकल ढांचा तैयार किया गया था।

वहीं यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी राजेश तिवारी को ही दी गई है। पिछले दिनों उन्हें प्रियंका गांधी की टीम के साथ जोड़ा गया था।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग की देखरेख संदीप सिंह भी कर रहे हैं जोकि प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने ब्लॉक लेवल पर ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा कर लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com