Tuesday - 16 January 2024 - 6:42 AM

Unlock 5.0 Guidelines : सिनेमा हॉल को लेकर लिया ये फैसला लेकिन स्कूलों पर…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूरे देश में कोरोना कहर लगातार टूट रहा है। सरकार ने इसे रोकने के लिए शुरुआती दौर में लॉकडाउन लगाया था लेकिन इसके बाद कई चीजों को खोलने का फैसला किया था। हालांकि कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उधर सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस कर दिया है।

इसके तहत  सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्टूबर से खोलने की मंजूरी दे दी है लेकिन सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने के लिए कहा गया है।

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार, स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी।

हालांकि, इस दौरान माता-पिता की सहमति की जरूरत होगी।स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट और दूसरी शिक्षण संस्थाओं को खोलने पर गृह मंत्रालय का बयान सामने आ रहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि संबंधित राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश 15 अक्टूबर के बाद इस बारे में फैसला ले सकेंगी।

इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्कूल प्रबंधन और दूसरी एजेंसियों से बात करेंगी। बता दें कि देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम तो यह है कि  80,472 नए केस सामने आ चुके हैं। इसके साथ में 62 लाख से अधिक अब भी कोरोना की चपेट में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com