Saturday - 6 January 2024 - 10:44 PM

जारी हुई अनलॉक- 4 की गाइडलाइंस, जानिए क्या है योजना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 7 सितंबर से देशभर में बंद सभी मेट्रो सर्विस का परिचालन शुरु हो सकेगा। मेट्रो का परिचालन शर्तों के साथ किया जाएगा।

21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खुलने के भी आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे। गाइडलाइंस में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के परामर्श के साथ शहरी विकास मंत्रालय/ रेलवे मंत्रालय के द्वारा मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ही देशभर में मेट्रो परिचालन बंद है।

ये भी पढ़े: गांव वाले अब नहीं करते रातभर पानी की रखवाली

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : ताज़िये दफ्न होने का ये रास्ता है सरकार

ये भी पढ़े: यूपी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना

गाइडलाइन के मुताबिक, 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोग  शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा 21 सितंबर से राजनीतिक रैली शुरू हो सकती हैं। लेकिन इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

साथ ही गृह मंत्रालय ने 100 लोगों तक की उपस्थिति अनिवार्य रखी है। वहीं, गाइडलाइन में कहा गया है कि 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र स्कूल जाना चाहें तो स्कूल जा सकते हैं। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए इजाजत नहीं लेनी होगी।

गृह मंत्रालय ने राज्यों को हिदायत दी है कि कोई भी राज्य अपनी तरफ से लॉकडाउन नहीं लगा सकता। इसके लिए राज्य को गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। कटेंनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती लागू रहेगी। बता दें कि देश में कोरोना के मामले 34 लाख पार पहुंच गए हैं।

Image

Image

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com