Sunday - 14 January 2024 - 11:35 AM

ट्रंप का दावा बगदादी मारा गया

स्पेशल डेस्क 

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबु बकर अल बगदादी को अमेरिकी सेना ने टारगेट बना लिया है। बताया जा रहा है कि सीरिया में बगदादी को निशाना बनाया गया है। अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आका अबु बकर-अल बगदादी को मार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात का दावा करते हुए कहा है कि अबु बकर-अल बगदादी के साथ-साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए है।

उन्होंने इसकी पुष्टि  करते हुए प्रेस वार्ता कर कहा कि अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आका अबु बकर-अल को मार गिराया है। इतना ही इस ऑपरेशन में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ है। आत्मघाती धमाके के साथ अबु बकर-अल बगदादी मारा गया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना के घेरने के बाद बगदादी ने खुद को उड़ा लिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई डीटेल नहीं दी थी। ट्रंप का यह ट्वीट बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है इस संबंध में ट्रंप जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, शनिवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सेना ने ISIS के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया है। अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि बगदादी को CIA की मदद से तलाशा गया था, जिसके बाद उसके ऑपरेशन चलाया गया और बगदादी को निशाना बनाया गया।

कौन है बगदादी?

बगदादी ISIS आतंकी संगठन का सरगना है जो कि ईराक और सीरिया में रहता है। हालांकि इसके सही ठिकाने की जानकारी अभी नहीं मिली है। वह बगदाद शहर में एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुआ था। शुरू से ही वह कट्टरवादी विचारधारा का था। यहां तक कि अपने परिवार में भी उसने कठिन नियम बनाए थे और लोगों को दंडित भी करता था।

बगदाद यूनिवर्सिटी में उसने कुरान की पढ़ाई की। उसने मास्टर और पीएचडी हासिल की। इसके साथ ही वह अलकायदा सहित कई आतंकी संगठनों के संपर्क में आया। 2003 में ईराक में जब आमेरिका की सेना ने प्रवेश किया तो वह एक मस्जिद में मौलवी था। 2004 में वह गिरफ्तार किया गया और कई महीनों तक अमेरिका की जेल में रहा। अमेरिका ने उसे छोड़ा तो वह सीरिया चला गया और वहां उपदेश देने और कट्टरपंथी गुट बनाने का काम करने लगा।

2006 में बगदादी ने इराक में अलकायदा की एक शाखा को खत्म करके उसे बगदादी आईएसआई का नाम दे दिया। फिर 2013 में इसी संगठन का नाम ‘इस्लामिम कस्टेट इन इराक ऐंड अल शाम/द लेवांत’ कर दिया। इसके बाद बगदादी ने इराक और सीरिया के कई इलाकों पर कब्ज कर लिया और इस्लामिक स्टेट की घोषणा कर दी। अमेरिकी फौज लगातार उसके खिलाफ ऑपरेशन चलाती रही हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com