जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास बुधवार को सिलसिलेवार दो धमाके की खबर है। दो विस्फोट की चपेट में 103 लोग आ गए और उनकी मौत हो गई है। इतना ही नहीं 170 लोगों के घायल होने की सूचना है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाके सुलेमानी की चौथी बरसी पर हो रहे एक समारोह को टारगेट कर किया गया है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने इन विस्फोटों को आतंकी हमला बताया है।

यह भी पढ़ें : इजरायल ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर गिराए बम
यह भी पढ़ें : ईरान ने जारी किया ट्रम्प के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, इंटरपोल से माँगी मदद
इस पूरी घटना को लेकर अभी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पूरी घटना ईरान में यह धमाके करमान शहर में साहेब अल-जमान मस्जिद के पास हुए हैं, जहां सुलेमानी की कब्र है और उनकी मौत की चौथी बरसी पर लोग काफी संख्या में जमें हुए है।
एक धमाके के बाद दूसरा धमाका हुआ है। करमान के डिप्टी गवर्नर ने इन विस्फोटों को आतंकी हमला बताया है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी तसनीम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर दो बैग में बम थे, जिनमें ब्लास्ट हुआ है और रिमोट कंट्रोल के सहारे उड़ाया गया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान : सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 21 सैनिकों की मौत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
अमेरिका ने 2020 को 03 जनवरी को जनरल कासिम सुलेमानी की कार को ड्रोन के ज़रिये मिसाइल से उड़ा दिया था। कासिम सुलेमानी पर यह हमला ईराक में किया गया था।
कासिम सुलेमानी की हत्या से नाराज़ ईरान ने ईराक में मौजूद अमेरिका के सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला कर काफी नुक्सान पहुंचाया था। ईरानी हमले के बाद अमेरिका ने बदले की कार्रवाई नहीं की थी लेकिन ईरान का गुस्सा अभी खत्म नहीं हुआ है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
