Sunday - 7 January 2024 - 6:51 AM

भारत में ट्विटर के दो ऑफिस पर लगा ताला, एलन मस्क ने कर्मचारियों को घर भेजा

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारत में ट्विटर के दो दफ्तरों को बंद करने का निर्देश दिया है. भारत में तीन में से दो ऑफिस को बंद करने का निर्देश दिया गया है. कंपनी ने कर्मचारियों को घर से काम (Work from Home) करने को कहा है.

कंपनी में तमाम तरह की लागत को कम करने के लिए सीईओ एलन मस्क का मिशन कॉस्ट कटिंग जारी है, जिसके जरिए वे कंपनी के खर्चों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली और मुंबई में स्थित ट्विटर के ऑफिस को बंद कर दिया है.

दरअसल पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया तभी से एलन मस्क छंटनी समेत कई ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. इनमें दुनियाभर में ट्विटर के ऑफिसेज खाली करने का निर्णय भी शामिल है.

सिर्फ बेंगलुरु ऑफिस से चल रहा है काम

मिली जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई के अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है. कंपनी बेंगलुरु के दक्षिणी टेक हब में ऑफिस से ऑपरेट कर रही है, जिसमें ज्यादातर इंजीनियर रहते हैं. इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने कहा, जानकारी निजी होने के कारण इसकी पहचान नहीं की जा रही है. ट्विटर ने पिछले साल के आखिरी में छंटनी के दौरान भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 फीसदी लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर तेज आवाज में नहीं बजेगा डीजे, अश्लील गाना बजाने पर…

ऑफिस की चीजें भी हो चुकी हैं नीलाम

सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय की कुछ चीजों की नीलामी की. इस नीलामी में ट्विटर ऑफिस के सोफा, कुर्सी, सजावटी सामान और रसोई उपकरणों सहित 631 वस्तुओं को रखा गया है. हैरिटेज ग्‍लोबल पार्टनर्स सर्विसेज के अनुसार, ऑनलाइन नीलामी में ट्विटर बर्ड स्‍टैच्‍यू 100,000 डॉलर यानी 81,25,000 रुपये में बिका. 10 फुट ऊंची निओन लाइट 40,000 डॉलर में नीलाम हुई है.

ये भी पढ़ें-आठ पीपीएस अफसर इधर से उधर, डीजीपी मुख्यालय से तबादला आदेश जारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com