Saturday - 6 January 2024 - 8:13 AM

चीन-अमेरिका की ट्रेड वार से यूपी को क्या होगा फायदा

न्यूज़ डेस्क

भारत में चीन अपना बड़ा बाज़ार बनाने के बाद, अब प्रदेश में चीन, कोरिया और ताईवान अपनी कई बड़ी कंपनियों का प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। दरअसल अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वार का फायेदा अब यूपी को मिलने वाला है। चीन की कई बड़ी कंपनियों ने नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया है।

इन कंपनियों में वीवो ग्लोबल, हायर अप्लायंसेस, ओप्पो मोबाइल्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। वहीं अगर इस तरह के प्रोजेक्ट की शुरआत यूपी में हुई तो चार लाख से ज्यादा नई नौकरियां आएंगी।

जानकारी के मुताबिक, चीनी कंपनियों द्वारा दिए गये प्रस्ताव में सबसे ज्यादा निवेश ग्लोबल मोबाइल निर्माता वीवो ग्लोबल करेगी। वीवो ने यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी में 7,429 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के निवेश से करीब 46000 रोजगार पैदा होने की संभावना है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। यहां से बनने वाले मोबाइल फोन पूरी दुनिया में निर्यात किए जाएंगे। वहीं, ओप्पो मोबाइल की ग्रेटर नोएडा में दो हज़ार करोड़ निवेश करने की योजना है इससे करीब 59800 नौकरी आएंगी।

ये कंपनियां करेंगी निवेश, इतने मिलेंगे रोजगार

वीवो के बाद दूसरी सबसे बड़ी निवेश करने वाली मोबाइल कंपनी ओप्पो है जो की ग्रेटर नॉएडा में दो हज़ार करोड़ का निवेश करेंगी। इन सबके अलावा होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी हायर ग्रेटर नोएडा में 1017 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। साथ ही पांच हज़ार नए लोगों को नौकरी पर रखेगी।

मोबाइल फोन के लिए बैट्री बनाने वाली चीन की कंपनी सनवोडा नोएडा में 1500 करोड़ रुपये का निवेश कर बैट्री मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इसमें उसको करीब पांच हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा । वहीं, होलिटेक टेक्नॉलजी ग्रेटर नोएडा में 1772 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

होलिटेक टेक्नॉलजी करीब 11900 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा लुआचुंग (एलसीई) नोएडा में 281 करोड़ का निवेश करेगी। साथ ही 3300 लोगों को रोजगार पर रखेगी। जबकि फेंडा ऑडियो नोएडा में 205 करोड़ का निवेश करेगी और करीब 3500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

इसके अलावा चेनफेंग टेक, फॉरमी ट्रेडिंग और इंगटोंग इलेक्ट्रॉनिक ग्रेटर नोएडा में 161 करोड़, 112.33 करोड़ और 105 करोड़ का निवेश करेगी। इनसे पैदा होने वाले रोजगार की संख्या क्रमशः 1100, 3164 और 7500 है।

रियल एस्टेट सेक्टर में 3750 नए रोजगार

अगले महीने लखनऊ के रियल एस्टेट सेक्टर में करीब 2258 रूपये का निवेश होने जा रहा है। होटल कमर्शियल और हाउसिंग प्रोजेक्ट में निवेश के साथ 3750 नए रोजगार पैदा होंगे। ये नये निवेश जुलाई में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 2 में होगा।

एनसीआर में 2500 एकड़ में होगा इलेक्ट्रॉनिक सिटी का निर्माण

इन बड़ी मोबाइल कंपनियों के प्लांट लगाने के बाद इनके लिए कंपोनेंट बनाने वाली एनसिलरी यूनिटें भी चीन से शिफ्ट होकर इन कंपनियों के पास ही अपने प्लांट लगा रही हैं। बड़ी और छोटी दोनों तरह की कंपनियों की रुचि यूपी में होने के कारण राज्य सरकार एनसीआर में 2500 एकड़ से ज्यादा के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सिटी का निर्माण कर रही है। साथ ही ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर भी विकसित किया जायेगा।

इसलिए पसंद आ रहा यूपी

ट्रेड वॉर के चलते अमेरिका चीन में बनने वाले सामान पर ड्यूटी लगातार बढ़ा रहा है जबकि भारत में निर्मित सामान पर यह समस्या नहीं है। साथ ही चीन में मैनपावर की औसत उम्र भारत की तुलना में ज्यादा होना है। इसके अलावा चीन में लगातार पानी की कमी हो रही है और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के निर्माण में पानी की ज्यादा जरुरत होती है। वहीं इस निवेश का एक कारण ये भी है की यूपी सरकार आईटी और इलेक्ट्रोनिक सेक्टर की कंपनियों के निवेश पर सर्कल रेट पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही है।

ये भी पढ़े :  11 कंडोम कंपनियों ने सरकार को लगाया चूना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com