Sunday - 7 January 2024 - 7:22 AM

7 साल बाद मैदान पर करेगा ये खिलाड़ी वापसी

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बहुत जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दरअसल श्रीसंत को केरल की टीम में शामिल कर लिया गया है।

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सहारे एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करते नजर आयेगे। गौरतलब हो कि मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर सात साल का बैन लगाया गया था।

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर बीसीसीआई ने श्रीसंत पर बैन लगाया था। हालांकि श्रीसंत का यह बैन सितम्बर माह में खत्म हो गया था।

इसके बाद क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ हो गया था। केरल की तरफ से श्रीसंत अरसे बाद दोबारा मैदान में वापसी करने के लिए कड़ा अभ्यास किया है।

केरल की टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। श्रीसंत, सैमसन और बेबी के अलावा टीम में बासिल थम्पी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, सलमान निज़ार, निधेश एमडी और आसिफ के एम भी मौका दिया गया है।

जबकि अक्षय चंद्रन, अभिषेक मोहन एसएल, वीनोप एस मनोहरन, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम, रोहन एस कुन्नुमल और मिधुन एस को भी टीम में जगह मिली है। अब देखना होगा कि अरसे बाद मैदान पर श्रीसंत क्या पहले जैसा खेल दिखा पाते हैं या नहीं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com