Monday - 8 January 2024 - 4:05 PM

स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही है ये तस्वीर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। अगर बात उत्तर प्रदेश की जाये तो यहां पर कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। इस वजह से योगी लगातार अपनी टीम के साथ बैठक कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापावाही भी सामने आ रही है। दरअसल सरकार कोविड़ सेंटर को लेकर जो दावे कर रही है उसको स्वास्थ्य विभाग पलीता लगा रहा है। गोरखपुर से लेकर देवरिया में स्वास्थ्य विभाग की कलई खुलती नजर आ रही है।

देवरिया एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर स्वास्थ्य विभाग शर्मसार हो जाये। वीडियो पर गौर करे तो देखा जा सकता है कि महिला और उसका मासूम बच्चा अपने बुजुर्ग परिजन को स्ट्रेचर पर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। मां उस स्ट्रेचर को आगे से खींच रही है तो वहीं उसका 4 वर्ष का मासूम बच्चा पीछे से धक्का दे रहा है।

दोनों इस मरीज को डॉक्टर को दिखाने के लिए वार्ड से ले जा रहे हैं। पूरी घटना देवरिया के बरहज क्षेत्र के गौरा गांव की बतायी जा रही है। छेदी यादव किसी घटना में घायल हुए थे। इसके बाद उन्हें इलाज कराने के लिए देवरिया जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : चीन बांग्लादेश में करेगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

यह भी पढ़ें : Climate change: अगले तीस साल में आज से चार गुना हो जायेंगे कूलिंग उपकरण

यह भी पढ़ें : डाक विभाग ने आसान की बहनों की मुश्किलें, वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में भेजें राखी

इस दौरान ड्रेसिंग के लिए उन्हें दूसरे ड्रेसिंग रूम जाना पड़ता है। इसके लिए हर बार स्ट्रेचर के लिए 30 रुपए की की जाती है।
उनके पास इसके लिए पैसा नहीं है।  इस वजह से मां और उसका बेटा स्टेचर को पीछे से धक्का दे रहा है। बिंदू देवी अपने छह साल के बच्चे शिवम यादव की मदद से पिता को ड्रेसिंग रूम तक ले गईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो के सामने आने के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देवरिया में स्ट्रेचर को धक्का लगाता यह बालक असल में उत्तर प्रदेश की पंचर पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को धक्का लगा रहा है। सरकार को इसे सबक के तौर पर लेना चाहिए और पंचर पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को नागरिक हितों में तत्काल दुरुस्त करना चाहिए।

इस पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में पानी भर जाने का वीडियो भी सामने आ चुका है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर इसे सीएम के गृह क्षेत्र की हकीकत बताया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com