Sunday - 7 January 2024 - 1:32 PM

उत्तराखंड के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का इसलिए रुका काम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों को फंसे आज 12 दिन हो गए है लेकिन अभी तक ये बाहर नहीं आ सके। हालांकि अब अच्छी खबर आ रही है कि बहुत जल्द इनको बाहर निकाला जा सकता है। दरअसल इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काफी तेज हो गया है।

लेकिन अब एक बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल शुक्रवार शाम को ड्रिलिंग के दौरान मशीन के खराब होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया था। रेस्‍क्‍यू टीम अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एक नई रणनीति पर भी विचार कर रही है।

इससे पहले स्थानीय मीडिया की माने तो एक ऑपरेशन चलाया जा और सुरंग के अंदर से स्ट्रेचर पर बाहर लाये जा सकते है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ घंटे इस रेस्क्यू ऑपरेशन के काफी अहम होने जा रहे हैं।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

नोडल अफसर नीरज खैरवाल ने मीडिया को जानकारी दी है कि सारे मजदूर ठीक हैं और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट लगातार उनसे बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार तक 45 मीटर तक खुदाई की गई और आज सुबह से अब तक 1.8 मीटर ड्रिलिंग और हो चुकी है।

अब तक कुल 46.8 मीटर तक ड्रिलिंग काम पूरा हो चुका है। इतना ही नहीं इस पूरे ऑपरेशन में मौके पर 41 एम्बुलेंस खड़ी हुई हैं और जैसे ही मजदूर बाहर आयेगे सबसे पहले एम्बुलेंस में ही ले जाया जाएगा।

PHOTO : REUTERS

स्थानीय मीडिया के अनुसार एक बार जब रेस्क्यू पाइप मजदूरों तक पहुंच जाएगा तो उसके बाद एनडीआरएफ की टीम अपने काम को आसानी से अंजाम देगी और मजदूरों को बाहर निकाल सकेंगी।

इनके पास ऑक्सीजन पैक मास्क हैं. साथ ही खास पहियों वाले स्ट्रेचर हैं. इन्हीं स्ट्रेचर पर लेटाकर रेस्क्यू पाइप के जरिए बाहर निकाला जाएगा। कुल मिलाकर काफी दिनों से फंसे मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी लेकिन अब उनको बाहर निकालने काम आखिरी चरण में और अगले तीन घंटे अहम बताया जा रहे हैं।

बता दे कि सुरंग के अंदर फसें 40 में से 2 मजदूरों की आज तबीयत भी खराब हो गई थी जिसमें एक को उल्टी और चक्कर आया और एक को सरदर्द की शिकायत के बाद प्रशासन ने कंप्रेसर के जरिए दवा उपलबध कराई। इस बीच 40 मजदूरों को बचाने के लिए करीब 200 लोगों की टीम पसीना बहा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com