Sunday - 7 January 2024 - 9:23 AM

मौसम ने बदली अचानक से करवट, दोपहर में हो गई शाम

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मौसम ने आज अचानक से करवट बदली. पूर्वाह्न 11 बजे तक आसमान पर तेज़ धूप छाई हुई थी. साढ़े ग्यारह बजते-बजते असमान पर काले बादल नज़र आने लगे. दोपहर 12 बजे से पुराने शहर में पानी बरसने लगा. पानी रुका तो काले बादल इस कदर गहरा गए कि दोपहर में शाम जैसा आभास होने लगा. डेढ़ बजे बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. पूरी राजधानी में कहीं तेज़ और कहीं धीमी बरसात का सिलसिला जारी है.

दोपहर में बारिश से ठीक पहले इस तरह से अँधेरा छा गया कि अधिकाँश वाहन चालकों ने अपने वाहनों की हेडलाईट जला दी. बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने लखनऊ के आसपास के जिलों बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और बहराइच के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी रह सकता है. कई जगह जलभराव की समस्या आ सकती है. मौसम विभाग ने सावधान किया है कि बहुत आवश्यक न हो तो बारिश के दौरान अपने घरों में ही रहें क्योंकि जिन जिलों में ऑरेंज एलर्ट है वहां बारिश के साथ-साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी आ सकती है.

यह भी पढ़ें : प्रधानी में हार के बाद की धन्यवाद सभा तो मतदाताओं ने दिए 70 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : चन्नी के मनाने से मान गए सिद्धू

यह भी पढ़ें : कैप्टन ने किया सिद्धू से आरपार की जंग का एलान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com