जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम का सम्मान किया। इस दौरान एक बेहद मानवीय और सादगी भरा पल सामने आया। चोटिल खिलाड़ी प्रतीका रावल, जो व्हीलचेयर पर थीं, खाने की सेवा तक नहीं पहुँच पा रही थीं। यह देखकर पीएम मोदी स्वयं उठे और सीधे उनके हाथों से भोजन परोसा।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें प्रतीका मुस्कुराते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद देती दिखीं। समारोह में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मुख्य कोच अमोल मजूमदार और BCCI अध्यक्ष मिथुन मनहास भी मौजूद थे। टीम ने प्रधानमंत्री को ‘NAMO’ लिखा हुआ साइन किया गया जर्सी भी भेंट किया।हरमनप्रीत कौर ने भावुक होकर याद किया कि 2017 में उनके पास ट्रॉफी नहीं थी, लेकिन अब कई साल की मेहनत के बाद टीम विश्व कप जीतकर लौटी। उन्होंने कहा, “हम आगे भी मेहनत करेंगे और पीएम से बार-बार ऐसी ट्रॉफियों के साथ मिलेंगे।”

पीएम मोदी ने टीम की सराहना करते हुए कहा, “क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक भावना है। भारत में क्रिकेट का असर हर किसी के दिल पर पड़ता है।” समारोह के दौरान हल्के और दोस्ताना पल भी देखने को मिले, जैसे पीएम मोदी का दीप्ति शर्मा के हनुमान टैटू और हर्लीन देओल के स्किनकेयर रूटीन पर बातचीत।
इसके अगले दिन टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें भी साइन की हुई जर्सी भेंट की। इस जीत और समारोह ने महिला खेलों के प्रति सम्मान और खेल भावना की मिसाल पेश की। पीएम मोदी का प्रतीका रावल को खाना परोसना इस उत्सव का सबसे यादगार पल बन गया।
PM मोदी ने टीम इंडिया की खिलाड़ी प्रतीका रावल को व्हीलचेयर पर देखकर खुद उनके लिए खाना परोसा।
यह पल बता गया कि नेतृत्व सिर्फ़ शब्दों में नहीं, संवेदनशीलता में होता है। ❤️🇮🇳#PratikaRawal #PMModi #TeamIndia #WorldChampions #LovelyGesture pic.twitter.com/s0kdJ0dcUP— Himanshu Malviya (@Himanshumlv) November 6, 2025
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2017 में भी उन्होंने पीएम से मुलाकात की थी, लेकिन तब टीम बिना ट्रॉफी गई थी। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं, और आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मिलना चाहते हैं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
