जुबिली स्पेशल डेस्क
कश्मीर में एक बार फिर हिंसा देखने को मिल रही है। दरअसल यहां पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके पुलिस सब इंस्पेक्टर को आतंकियों ने अपनी गोली का निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है।
उनकी छलनी शव बरामद कर लिया गया है। उनकी हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मृत शव फारूक अहमद मीर पुत्र अब गनी मीर का बताया जा रहा है। पुलिस की माने तो उनकी बॉडी धान के खेत में मिली है और एसआई फारूक लेथपोरा में 23 बीएन आईआरपी में ओएसआई के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर है कि पहले उनका अपरहण किया गया है और फिर किसी सुनसान सडक़ पर ले जाकर उनको मौत की नींद सुला दी गई है। हालांकि इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है।
उनको लेकर कहा जा रहा है कि आतंकियों ने उनको निशाने पर इसलिए लिया था क्योंकि वो लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। इसको लेकर आतंकियों में काफी गुस्सा भरा हुआ था और फिर उन्होंने उनकी हत्या कर दी है।
बीते 2 महीनों में हाइब्रिड आतंकियों ने टारगेट किलिंग के 6 मामलों को अंजाम दिया है। इनमें से ज्यादातर आतंकी लश्कर ए तैयबा के जुड़े आतंकी है। कुल मिलाकर उनकी हत्या के बाद कश्मीर में तनाव में बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : गर्मी के इस तांडव से कैसे बचेंगी आँखें
यह भी पढ़ें : आपकी आँखों में भी खुशनुमा रंग भर सकते हैं डॉ. खुर्शीद के यह टिप्स
यह भी पढ़ें : डॉ. खुर्शीद की यह सलाह आपकी दुनिया को ज्यादा समय तक रंगीन बनाये रखेगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
