जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ घंटे पहले भारत के लिए अफगानिस्तान से बुरी खबर आई थी। खबर है कि तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से भारतीय समेत करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया था। फिलहाल इस मामले में पता चला है कि तालिबान ने अब उन 150 लोगों को छोड़ दिया है और ये सभी लोग एयरपोर्ट लौट रहे हैं।
जिन लोगों को उठाया गया था उनमें अफगानी सिख, अफगानी नागरिक और ज्यादातर भारतीय लोग शामिल थे।
अल-इत्तेहा रूज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों समेत करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट के नजदीक से उठाया गया था।

सभी भारतीय सुरक्षित
अफगानी पत्रकार के अनुसार उठाए गए सभी भारतीय सुरक्षित हैं। जिन लोगों को तालिबानी अपने साथ ले गए थे, उनके पासपोर्ट की जांच की गई।
पत्रकार के मुताबिक अगवा करने वालों ने कहा अब इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। फिलहाल इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट के करीब एक गैराज में रखा गया है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में भाजपा के लिए मुसीबत बनी जन आशीर्वाद यात्रा
यह भी पढ़ें : अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट, पुलिस ने कहा- केवल गोरखपुर…
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी मुश्किलें
इन लोगों में शामिल एक शख्स जो अपनी पत्नी के साथ था और तालिबानी चंगुल से बचकर भागने में सफल रहा, उसने बताया कि आज रात एक बजे ये लोग एक वाहन के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे थेे लेकिन कॉर्डिनेशन ठीक नहीं होने चलते ये लोग एयरपोर्ट के भीतर एंट्री नहीं पा सके।
सूत्रों के अनुसार बिना हथियार के कुछ तालिबानी आए और लोगों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें काबुल के तारखिल ले गए।
उस शख्स ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कार से कूदकर भागने में सफल रहे। उसने बताया कि कुछ लोग ही कार से कूद पाए बाकी अन्य लोगों के साथ क्या होगा वह नहीं जानता।
यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने ममता को दिया एक और झटका
यह भी पढ़ें : क्रिकेटर ने सुनाई पिच रोलर चुराने के आरोप के पीछे की कहानी
तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वासिक ने 150 से अधिक लोगों के अपहरण के आरोपों से इनकार किया है। अल-इत्तेहा की इस रिपोर्ट पर अब तक भारत सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा होने से पहले ही हालात को देखकर भारत सरकार वहां से भारतीयों को निकालने में लगी हुई है, लेकिन अब भी अफगानिस्तान में कई भारतीय फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
