जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स ने कथित रूप से नल के हैंडल से पीट- पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बागपत जिले के वाजिदपुर गांव की है। मृतका की पहचान नीलम के रूप में हुई है। उसके पति धीरज ने नल के हैंडल से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
नीलम ने पांच साल पहले धीरज से शादी की थी। रिपोर्टों के अनुसार दंपति के बीच सोमवार को किसी घरेलू मुद्दे पर बहस हो गई, तभी धीरज ने कथित तौर पर नल के हैंडल का इस्तेमाल अपनी पत्नी को मारने के लिए किया। पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े: नवनिर्वाचित MLC इस दिन लेंगे शपथ, सभापति दिलाएंगे सदस्यता
ये भी पढ़े: एनसीबी ने सुशांत के दोस्त ऋषिकेश पवार को किया गिरफ्तार

चीख- पुकार सुनकर पड़ोसी और अन्य स्थानीय लोग दंपति के घर पहुंचे और आरोपी पति को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। सर्कल ऑफिसर आलोक सिंह के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़े: फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, करवट लेगा मौसम
ये भी पढ़े: करना है B.Ed तो जान लें कब से भरा जाएगा फॉर्म और कब होगी परीक्षा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
