Sunday - 7 January 2024 - 5:03 AM

सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 20 जून से

  • 20 से 23 जून तक खेले जाएंगे क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले
  • मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत 24 जून से, 27 जून को होगा फाइनल

लखनऊ। देश के सब जूनियर वर्ग के सभी सीडेड खिलाड़ी योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (बालक व बालिका अंडर -15 और अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2023 में खिताब के लिए दावेदारी करते नजर आएंगे।

उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे आठ दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबले बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में खेले जाएंगे। इसमें देश भर से 2250 खिलाड़ी भाग ले रहे है। टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत 24 जून से होगी जबकि इससे पहले क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले 20 से 23 जून तक खेले जाएंगे।

आज आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में अंडर -15 और अंडर-17 आयु वर्ग में बालक सिंगल्स, बालक डबल्स, बालिका सिंगल्स, बालिका डबल्स व मिक्स डबल्स की स्पर्धाएं खेली जाएंगी।

इसमें क्वालीफाइंग दौर के मैच बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी सहित गोमतीनगर विनयखंड स्टेडियम, विजयंत खंड मिनी स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोर्ट पर खेले जाएंगे। वहीं मुख्य ड्रा के मुकाबले बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में कुल 6 लाख रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य ड्रा में 448 खिलाड़ियों की इंट्री होगी जबकि क्वालीफाइंग मुकाबलों में 2250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे

टूर्नामेंट का उद्घाटन 20 जून को शाम चार बजे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण-स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास व अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस, अपर मुख्य सचिव खेल) सम्मानित अतिथि होंगे। टूर्नामेंट में फाइनल मैच 27 जून को खेले जाएंगे।

वहीं टूर्नामेंट के लिए पहुंचे खिलाड़ियों ने आज कोर्ट पर पसीना बहाकर अपनी तैयारियों की परख की। इस टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी राम कृष्णन होंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन संघ के पर्यवेक्षक के रुप में गोवा बैडमिंटन संघ के सचिव संदीप होंगे। इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय शिविर व राष्ट्रीय सब जूनियर टीम के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष आनंद खरे, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com