Saturday - 6 January 2024 - 4:14 PM

शराब घोटाले में ताबोड़तोड़ एक्शन, अब ED करेगी सिसोदिया से पूछताछ, पिल्लई भी अरेस्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. आबकारी घोटाला मामला में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया का बयान आज दर्ज करेगी. ईडी ने इस मामले में एक नई गिरफ्तारी भी की है. हैदराबाद के शराब व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई  को गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ भी करेगा.

ईडी के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए दोपहर में तिहाड़ जेल पहुंचेंगे. सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. अरुण पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. कथित तौर पर शराब कारोबारियों के ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करने वाला कारोबारी इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जाने वाला 11वां शख्स है. ईडी उसे एक स्थानीय अदालत में पेश करेगी. जहां ईडी पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी.

ये भी पढ़ें-मेघालय: कॉनराड संगमा ने ली शपथ, दूसरी बार सीएम बने

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे दिया है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा है कि सिसोदिया को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में एक सीनियर सिटिजन सेल में अकेले रखा गया है.

ये भी पढ़ें-Holi 2023: होली पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें किसकी चमकेगी किस्‍मत!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com