जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के कहर से कोई नहीं बच पा रहा है। आम आदमी से लेकर खास आदमी कोरोना की चपेट में आ रहा है। अब कोरोना की चपेट में गरीबों के ‘मसीहा’ सोनू सूद भी आ गए हैं।

अभिनेता सोनू सूद कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फिलहाल उनके फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
सोनू सूद ने हाल ही में अमृतसर में कोविड 19 टीके की की पहली डोज ली थी।
सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने लिखा है कि ‘कोविड पॉजिटिव, मूड और स्प्रिट सुपर पॉजिटिव। सभी को हाय। आपकी जानकारी के लिए है कि आज सुबह मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षा के तमाम नियमों को देखते हुए मैंने पहले ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और ध्यान रख रहा हूं लेकिन चिंता मत करिए। इसने मुझे अपनी समस्याओं को हल करने के लिए पर्याप्त समय दिया है। याद रखिए मैं हमेशा आप के लिए हूं।’
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …
ये भी पढ़े: कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?
इसके पहले सोनू सूद ने ट्वीट कर कोरोना की भयावहता पर चिंता जताते हुए कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है उसके आगे वह भी बेबस नजर आ रहे हैं।
इसी को लेकर सोनू सूद ने कहा कि उनके पास हजारों लोगों के कॉल आ रहे हैं लेकिन सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। वो बहुत लाचार महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: लांसेट की इस भविष्यवाणी से भारत की चिंता बढ़ी
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: कोरोना के चलते EC सख्त, लिया बड़ा फैसला
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
