Tuesday - 16 January 2024 - 9:04 AM

कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत समाज से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए कुंभ मेले को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाये।

मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी से आज फोन पर बात हुई। मैंने उनसे प्रार्थना की कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाये। इससे इस संकट से लड़ाई को ताकत मिलेगी।”

मोदी ने संत समाज द्वारा प्रशासन को सहयोग दिये जाने पर उनका आभार भी व्यक्त किया है।

ये भी पढ़े: भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा

वहीं स्वामी अवधेशानन्द गिरी ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का जवाब दिया है।

गिरी ने लिखा है, “माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए ना आयें एवं नियमों का निर्वहन करें।”

मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से कुंभ में जमा हुए लाखों लोगों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बहुत से लोग इसकी यह कहकर आलोचना करते रहे हैं कि महामारी की इस परिस्थिति में इतनी भीड़ का जमा होना बहुत घातक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …

ये भी पढ़े:  कोरोना अटैक : भारत में 2 लाख 34 हजार नए मामले, 1338 मौत

हरिद्वार के मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉक्टर एस के झा के मुताबिक 10-14 अप्रैल के बीच कुंभ मेला क्षेत्र में 1,664 कोविड पॉजिटिव मामले पाये गए, जिनमें 35 साधु हैं।

डॉक्टर झा के अनुसार मेला क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट 0.29 प्रतिशत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com