Saturday - 13 January 2024 - 5:34 PM

तो क्या बीजेपी में लौटेंगे शत्रुघ्न सिन्हा ?

पटना

भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्र सिन्हा की क्या मोदी के प्रति कड़वाहट कम हो गई है? ऐसे सवाल उठना लाजिमी है। पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे कंमेट करने वाले सिन्हा को अब मोदी का भाषण अच्छा लगने लगा है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी द्वारा दिया गया भाषण उन्हें इतना अच्छा लगा कि तीन दिन बाद ट्वीट कर भाषण की तारीफ की है। जाहिर है राजनीति में इस तरह अचानक मुरीद होना कई सवाल खड़े करता है। सियासत में ऐसे ही कोई किसी की न तो तारीफ करता है और न ही मुरीद होता है।

लोकसभा चुनाव में जब शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं मिला था तब उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। मोदी से शत्रुघ्र सिन्हा की नाराजगी पुरानी है। मोदी के पहले कार्यकाल में जब उन्हें मंत्री पद नहीं मिला तो उन्होंने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया।

वह सार्वजनिक मंच से सरकार की योजनाओं पर सवाल उठा रहे थे। वह मोदी-शाह पर तानाशाही का लगातार आरोप लगाते रहे। वह अंतिम समय तक टिकट मिलने का इंतजार करते रहे और जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस में शामिल हो गए। वह जहां से चुनाव लडऩा चाहते थे कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े लेकिन चुनाव जीतने में नाकामयाब रहे।

चुनावों के बाद पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी की तारीफ की। आज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘चूंकि मैं अपने कॉमेंट को लेकर प्रसिद्ध या कुख्यात रहा हूं, मैं यहां पर एक बात स्वीकार करना चाहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका लाल किले से 15 अगस्त को दिया गया भाषण बहुत साहसिक, तथ्यपरक और विचारोत्तेजक था। इसमें देश के समक्ष मौजूद सभी समस्याओं का बेहद अच्छे से जिक्र था।’

सिन्हा ने कहा कि देश के समक्ष समस्याओं के निदान के अच्छा रोडमैप भी बताया। उन्होंने कहा, ‘अगर आपके समय हो और नदियों को जोडऩे की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने की इच्छा हो तो मैं आपसे बात कर सकता हूं। यह देश में बाढ़ को रोकने में बेहद मददगार साबित होगा।’

यह भी पढ़ें :अचानक आतंकवादियों के खिलाफ FIR क्यों दर्ज करने लगा पाकिस्तान

 

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा दूसरे ऐसे कांग्रेस नेता हैं जिन्होंने पीएम मोदी के स्पीच की प्रशंसा की है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था, ‘हम सभी प्रधानमंत्री की तीन घोषणाओं का स्वागत करते हैं।’ इससे पहले अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि देश इस समय तीन प्रमुख चुनौतियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि देश जनसंख्या विस्फोट, प्लास्टिक पलूशन और वेल्थ क्रिएटर को संदेह की दृष्टि से देखा जाता है।

चितंबर के तरीफ और शत्रुघ्न सिन्हा के तरीफ करने के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। चूंकि शत्रुघ्र पहले बीजेपी में थे इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि शायद वह घर वापसी के फिराक में हो। कांग्रेस की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।

यह भी पढ़ें : ‘जेएनयू का नाम बदलकर एमएनयू रखा जाना चाहिए’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com