Sunday - 7 January 2024 - 2:37 AM

लखनऊ के खेल प्रेमियों को झटका ! इकाना में नजर नहीं आएंगे रोहित और विराट

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि टीम में रवींद्र जडेजा के साथ-साथ पहली सूर्यकुमार यादव और ईशान किशान को मौका दिया गया है।

बीसीसीआई में शुक्रवार की रात को टीम इंडिया का एलान किया है। टेस्ट सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, जबकि टी-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई ने कप्तान नियुक्त किया है।

वहीं इकाना स्टेडियम पर होने वाले टी-20 मुकाबले में एक बार फिर खेल प्रेमियों को विराट का खेल देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल टी-20 टीम में विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाडिय़ों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में देखा जाये तो विराट कोहली एक बार फिर इकाना में नजर नहीं आयेंगे। इससे पहले भी वो यहां पर नहीं आये थे।

टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (शेड्यूल)

  • पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
  • दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
  • तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
  • पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
  • दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
  • तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद
  • ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com