Saturday - 13 January 2024 - 5:05 PM

Share Market : सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के पार आज कौन-से शेयर दे रहे मुनाफा

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्‍ताह जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और सेंसेक्‍स जोरदार उछाल के साथ फिर 60 हजार के ऊपर पहुंच गया है. आज निवेशकों का सेंटिमेंट शुरुआत से ही पॉजिटिव नजर आ रहा है और उन्‍होंने ट्रेडिंग शुरू होते ही खरीदारी पर जोर दिया. पिछले सप्‍ताह पांच में से तीन कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी थी.

 

सेंसेक्‍स आज तेजी के साथ

सेंसेक्‍स आज सुबह 247 अंकों की तेजी के साथ 60,147 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 94 अंक चढ़कर 17,953 पर खुला और कारोबार शुरू किया. ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और पिछले सप्‍ताह तक मुनाफावसूली पर जोर दे रहे निवेशकों ने इस सप्‍ताह खरीदारी पर ज्‍यादा जोर दिया. इससे सुबह 9.42 बजे सेंसेक्‍स 589 अंकों की तेजी के साथ 60,480 पर ट्र‍ेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 170 अंकों के उछाल के साथ 18,029 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-आज काशी आएगा गंगा विलास क्रूज, पर्यटकों के भव्य स्वागत की तैयारी

आज इन शेयरों ने दिया मुनाफा

निवेशकों ने आज कारोबार शुरू होते ही Hindalco Industries, ONGC, JSW Steel, Tech Mahindra और IndusInd Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू कर दी और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Titan Company, Asian Paints, ICICI Bank और Eicher Motors जैसी कंपनियों के स्‍टॉक में आज जमकर बिकवाली हो रही, जिससे ये शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

ये भी पढ़ें-जीवन राग गुनगुनाते हुए अनंत यात्रा पर निकल गए गवैया गुरु संत गौरीशंकर दास..

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com