Sunday - 7 January 2024 - 2:51 AM

UPI से पैसे भेजना हुआ महंगा, 2000 से ज्यादा के पेमेंट पर देना होगा…

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। ऑनलाइन पेमेंट करना आज कल लोगों के लिए बेहद आसान हो गया है। कैस व कॉड के बजाय लोग ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट कर रहे है.। लेकिन एक अप्रैल से ये भी आसान नहीं होने वाला है।

यूपीआई से पेमेंट करना अब महंगा होगा

दरअसल यूपीआई से पेमेंट करना अब महंगा होगा। 1 अप्रैल से यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको चार्ज देना होगा। यानी 1 अप्रैल से जीपे, फोनपे , पेटीएम ऐप से पेमेंट करेन पर चार्ज देना पड़ सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस बारे में एक सर्कुल जारी किया है। जिसके मुताबिक यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर फीस लगाने का सुझाव दिया गया है। इसका मतलब ये है कि 1 अप्रैल से मर्चेंट के साथ की जाने वाली लेनदेन पर आपक अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

UPI पेमेंट हो सकता है महंगा

कैश की जगह स्मार्टफोन ले ले लिया। लेकिन अब ये आदत आपको महंगी पड़ने वाली है। एनपीसीआई ने यूपीआई पेमेंट को लेकर सर्कुलर जारी किया है। जिसमें 1 अप्रैल से यूपीआई से होने वाले मर्चेट पेमेंट पर पीपीआई चार्ज लगाने की सिफारिश की है। फिलहाल ये सिफारिश की गई है। 24 मार्च को एनपीसीआई की ओर से ये सर्कुलर जारी किया गया। इस सर्कुलर में प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस लगाने का सुझाव दिया गा है। यहां ये ध्यान देना होगा कि अगर ये लागू हो जाता है कि आपको यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

ये भी पढ़ें-किस करोगी तो सैलरी दूंगा! लेडी टीचर पहुंची पुलिस के पास, जानें मामला

2000 रुपये से अधिक के लेनेदेन पर लगेगा चार्ज

एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपीआई पेमेंट सिस्टम इस सुझाव के बाद 2000 रुपए से अधिक से यूपीआई पेमेंट पर पीपीआई फीस यानी एक्सट्रा चार्ज लगाने की तैयारी कर रहा है। अगर ये होता है तो 2000 रुपये से अधिक के लेनेदेन पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज लग सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन का 70 फीसदी ट्रांजैक्शन 2 हजार रुपये से अधिक वैल्यू की होती है। ऐसे लोगों को अब फोनपे, यूपीआई, गूगलपे, पेटीएम जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें-सोनिया-राहुल से मिलकर संजय राउत ने दावा किया सब कुछ ठीक है…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com