Sunday - 7 January 2024 - 1:40 PM

जज की मौत के मामले में सख्त हुआ SC, CBI को दिया ये आदेश

जुबिली न्यूज डेस्क

झारखंड में जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह हर हफ्ते जांच से जुड़ी रिपोर्ट झारखंड हाईकोर्ट को दे।

शीर्ष अदालत ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हर हफ्ते सौंपी गई जांच की रिपोर्ट की निगरानी करेंगे।

पिछले महीने 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की मॉर्निंग वॉक के दौरान टैंपो से टकराकर मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद मामले में हत्या का एंगल भी सामने आया था।

यह भी पढ़े :  भयभीत न हों लेकिन सतर्क तो हो जाएं

यह भी पढ़े :  भतीजे पर हुए हमले के लिए ममता ने किसे जिम्मेदार ठहराया?

इससे पहले इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान भी मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन ने सीबीआई को लेकर सख्त टिप्पणी की थी और कहा था कि जजों की शिकायत के मामलें में एजेंसी मदद नहीं करती है।

इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और जांच एजेंसी की स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 टीम धनबाद पहुंच चुकी है। हालांकि, ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा से लगातार पूछताछ के बावजूद अभी तक सीबीआई टक्कर मारने के पीछे उनकी मंशा नहीं भांप पाई है।

सीबीआई से भी लखन और राहुल बार-बार यही कह रहे हैं कि नशे में धुत्त होने के कारण ऑटो सड़क किनारे दौड़ रहे व्यक्ति की तरफ मुड़ गया, जिससे उन्हें टक्कर लग गई।

यह भी पढ़े : …तो भाजपा को यूपी व मणिपुर में चुनौती देगी जेडीयू ?

यह भी पढ़े : राजद और जेडीयू दोनों का ही घर भीतर से कमज़ोर

यह भी पढ़े : “मैं बिहार के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हूं, सरकार के आदेश पर खाली बोरे बेच रहा हूं” 

इससे पहले राज्य सरकार के आदेश पर गठित एसआईटी को भी पांच दिनों तक दोनों यही बयान देते रहे। ब्रेन मैपिंग सहित झूठ पकडऩे की अन्य जांच की सहमति मांगे जाने के दौरान दोनों ने को भी बताया था कि नशे में रहने के कारण ही यह घटना हुई है।

यह भी पढ़े :  लोकसभा में आज पेश होगा आरक्षण से जुड़ा ये बिल 

यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC

हालांकि सीबीआई के अधिकारी उनके बयान को अंतिम सत्य नहीं मान रहे हैं। टीम परिस्थितिजन्य और वैज्ञानिक साक्ष्यों से घटना के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। दोनों के मोबाइल सीडीआर, घटनास्थल से मिले कॉल डंप, फोरेंसिक जांच के परिणाम के अलावा चिह्नित लोगों से लगातार हो रही पूछताछ के जरिए कांड में नए एंगल की तलाश हो रही है।

दरअसल बिना मंशा के कोर्ट में इस मामले को हत्या साबित करना कठिन होगा। मोटिव सामने आएगा तभी साजिशकर्ता और अन्य मददगार (यदि होंगे) सामने आएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com