जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार चला रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में यह खबर आती रहती है कि यह सरकार बहुत दिल चलने वाली नहीं और इनके बीच हुए गठबंधन दरार आ चुकी है लेकिन ये केवल अफवाह साबित होती है क्योंकि महाराष्ट्र में तीनों के बीच हुआ गठबंधन फिलहाल मजबूत लग रहा है।
उधर शिवसेना नेता अनंत गीते ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को लेकर एक बेहद हैरान करने वाला बयान दिया है। आलम तो यह है कि उनके इस बयान पर राज्यसभा सांसद संजय राउत को सफाई देनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें : …तो अब राजस्थान में होगा फेरबदल?


शिवसेना नेता अनंत गीते ने क्या कहा था
अनंत गीते ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर तंज किया था और कहा था कि अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने वाले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार शिवसैनिकों के लिए ‘गुरु’ नहीं हो सकते।
यह भी पढ़ें : 12 साल के बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-स्कूल खुलवा…
यह भी पढ़ें : दो माह बाद जेल से बाहर आए राज कुंद्रा, कहा-बलि का बकरा बनाया गया

बयान पर संजय राउत ने क्या कहा
शिवसेना नेता अंनत गीते के इस बयान पर वहां की राजनीति में एकाएक हलचल मच गई और इसका नतीजा यह रहा कि संजय राउत को सामने आकर इसपर सफाई देनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : देश में बीते 24 घंटे में 27 हजार से अधिक मामले, 284 मौतें
यह भी पढ़ें : दिल्ली में इस बार भी नहीं फूटेंगे पटाखे
हालांकि संजय राउत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अनंत गीते ने क्या कहा है, मैं केवल इतना कहूंगा कि शरद पवार एक बड़े नेता हैं, वे महाराष्ट्र में सरकार के मुख्य स्तंभ हैं। यह किसी की निजी राय हो सकती है लेकिन यह पार्टी का बयान नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
