Saturday - 6 January 2024 - 4:01 PM

संकट के समय जनता के लिए जी जान से जुटे हैं समाजवादी

योगेश यादव

कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हालात में समाजवादी पार्टी हमेशा की तरह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन कर रही है. पार्टी के संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, सांसद जया बच्चन एवं सांसदों ने अपनी सांसद निधि से कोरोना वायरस महामारी राहत उपायों के लिए मदद करने की घोषणा देश में सबसे पहले की है, वहीँ पार्टी के कई विधायकों एवं विधान परिषद् सदस्यों ने भी अपनी-अपनी विधायक निधि जनता को इस बीमारी से इलाज दिलाने में सुविधा देने के लिए खर्च करने का एलान किया है.

इतना ही नहीं कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की समस्या से जूझ रहे गरीबों व् दैनिक मजदूरों के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर जिले, हर ब्लाक, हर गावं स्तर पर खाने पीने की व्यवस्था की है.

कोरोना वायरस  की महामारी के वजह से देश में अचानक लागू हुए लॉकडाउन से प्रदेश विभिन्न हिस्सों में सडकों पर लोग भूखे-प्यासे है| अचानक उत्पन्न हुए आपूर्ति एवं आर्थिक संकट से लोग अत्यधिक परेशान है. इन हालातों में सत्ताधारी दल की जिम्मेदारी ज्यादा है. वहीँ उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी जनता के दुःख दर्दों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है और गरीबों,असहायों की मदद करने की पुरानी परम्परा जो पार्टी के स्थापना के समय से चली आ रही है उसे पूरी शिद्दत से जारी रखे हुए है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के मद्देनजर पार्टी के सांसद, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता दिन-रात सक्रिय है. राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए समाजवादी पार्टी के सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद् सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी निधि से आर्थिक मदद दे दी है. पार्टी के संरक्षक एवं मैनपुरी से सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी निधि से 25 लाख रूपये मैनपुरी जिला प्रशासन को दिया है.

पार्टी अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में 1 करोड़ रूपये, पार्टी सांसद जया बच्चन ने कन्नौज में 1 करोड़ रूपये एवं पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपया इटावा और 50 लाख रुपया जिला फिरोजाबाद में देने की संस्तुति की है. इसी तरह से नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपया, विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने अपनी निधि से अम्बेडकर नगर जिले को अपनी निधि से 30 लाख रुपया देने, गाजीपुर जिले के सैदपुर विधान सभा से विधायक सुभाष पासी ने कोरोना से बचाव एवं और सैदपुर सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने के लिए अपनी निधि से 1 करोड़ रुपया देने के लिए कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए पत्र भेजा.

इसी तरह कन्नौज से विधान परिषद् के सदस्य पुष्पराज जैन पम्पी ने 60 लाख रूपये,करहल मैनपुरी से विधायक सोबरन सिंह ने 25 लाख रूपये अम्बेडकर नगर से विधान परिषद् सदस्य हीरालाल यादव एवं लखनऊ-उन्नाव से विधान परिषद् सदस्य सुनील यादव साजन ने 25 रूपये, कन्नौज से विधायक अनिल दोहरे ने 20 लाख रूपये, किशनी मैनपुरी से विधायक ब्रिजेश कठेरिया ने 10 लाख रुपया,अतरौलिया आजमगढ़ से विधायक संग्राम सिंह यादव ने 25 लाख रुपया, मोहनलाल गंज से विधायक अम्बरीश पुष्कर ने १० लाख रुपया,आजमगढ़ के गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद ने 10 लाख रुपया, आर्यनगर कानपूर से विधायक अमिताभ बाजपेई ने 10 लाख रुपया, मछलीशहर से विधायक जगदीश सोनकर ने 20 लाख रुपया, विधान परिषद् सदस्य उदयवीर सिंह ने 20 एवं शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 रुपया समेत पार्टी के सभी विधान सभा सदस्यों एवं विधान परिषद् सदस्यों ने इस कोरोना महामारी से जनता के बचाव एवं उपकरणों की खरीद के लिए अपनी निधि से अपने मूल जिलों में पैसा देने का कार्य किया है जिसका लाभ आमजन को आने वाले कुछ ही समय में शीघ्र मिलना शुरू हो जायेगा.

(लेखक समाजवादी पार्टी के नेता हैं )

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com