Sunday - 7 January 2024 - 2:44 AM

Video : सचिन ने दिया PM मोदी को गिफ्ट,जिसपर लिखा है खास नाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे उपस्थिति थे लेकिन इन बड़े सितारों में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर की।

दरअसल पीएम मोदी ने बनारस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शिलान्यास किया है। इस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को खास तोहफा दिया है जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है।

अब सवाल है कि सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को ऐसा क्या तोहफा दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की और इस पर एक अहम नाम लिखा हुआ था।

बनारस में पीएम मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। फोटो सोर्स- Twitter

शिलान्यास के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जर्सी पीएम मोदी को गिफ्ट की। इसके ऊपर नमो लिखा हुआ था। इस वजह से इसकी चर्चा हो रही है।इस अवसर पर पूर्व दिग्गज खिलड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली कपिल देव, सुनील गावस्कर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। यूपी में अब भी तक कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वन डे और टेस्ट मैचों का आयोजन होता रहा है लेकिन अब भगवान शिव की नगरी कांशी में एक नये स्टेडियम बनाने की शुरुआत हो रही है।

 30 हजार की क्षमता, 7 पिच… वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की भी झलक…इस परियोजना में योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि, बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा…

इस स्टेडियम में भगवान शिव की झलक देखने को मिलेगी। भगवान शिव को थीम बनाकर इसका निर्माण किया जाएगा। फ्लड लाइट्स त्रिशूल की आकर में होंगी। इसके अलावा आधे चाँद के आकार में छत होगी। एक तरफ डमरू का आकार भी होगा। काशी की संस्कृति देखने को इस स्टेडियम में मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com