Wednesday - 7 February 2024 - 11:37 AM

अंडर-19 विश्व कप में चमका सचिन…कभी छक्के मारने की वजह से बल्ले की हुई थी जांच

सचिन ढास 96 रन और कप्तान उदय सहारन की 81 रन की अर्धशतकीय पारी के बल पर भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकबाले में दो विकेट से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

इस मैच में कप्तान उदय सहारन तथा सचिन ढास ने भारतीय पारी को संभाला और पांचवें विकेट लिये रिकार्ड 171 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत को छीन लिया।

सचिन ढास ने 95 गेंदों में 11चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन की मैच वीनिंग पारी खेली जबकि कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंदों में छह चौकों की मदद से 81 रन की अहम पारी खेली है। दोनों शतक लगाने से चूक गए हो लेकिन उनकी ये पारी ये काफी यादगार मानी जायेगी। फाइनल में भारत की नजर अब खिताब पर है।

उन्होंने हाल में एक मीडिया से बातचीत में बताया था कि अपने बेटे के सपनों का उड़ान देने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए पैसे उधार लेकर टर्फ विकेट तैयार किए। उनके बारे में एक खुलासा हुआ ये भी हुआ है कि पुणे में एक इन्विटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान छक्के मारने की कला देखकर सभी हैरान रह गए थे।

इतना ही नहीं मैच के बाद उनके बल्ले की जांच तक की गई थी। उनके पिता ने सचिन के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखा है और उनकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें अगला सचिन या विराट तक कहा जाने लगा लेकिन अभी उनसे तुलना काफी जल्दीबाजी होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com